सिद्धू का तंज, कहा-बाजवा से एक सेकेंड के लिए गले लगा था, यह राफेल डील नहीं थी
सिद्धू ने पिछले पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर हुई आलोचना को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह एक सेकेंड के लिए गले मिले थे कोई राफेल डील नहीं किया था.
लाहौर: पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने करतारपुर को ‘अनंत संभावनाओं वाला गलियारा’ बताया. साथ ही उन्होंने उनके पिछले पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर हुई आलोचना को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह गले मिले थे न कि उन्होंने कोई राफेल डील किया था.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पाकिस्तानी आर्मी चीफ से एक सेकेंड के लिए में गले लगा था, यह एक राफेल डील नहीं थी. जब दो पंजाबी मिलते हैं तो एक-दूसरे को गले लगाते हैं, यह पंजाब में काफी आम बात है.'' उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पहल से शांति को बढ़ावा मिलेगा और भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शत्रुता’ मिटेगी.
The hug(with Pakistan Army Chief) was for hardly a second, it was not a #RafaleDeal . When two Punjabis meet they hug each other, its normal practice in Punjab.: Navjot Sidhu in Lahore pic.twitter.com/zZemyh0qls
— ANI (@ANI) November 27, 2018
सिद्धू भारतीय पत्रकारों के एक समूह के साथ यहां आये हैं ताकि वह लाहौर से करीब 120 किलोमीटर दूर नारोवाल में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में शामिल हो सकें. वाघा सीमा पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
चार किलोमीटर लंबा यह गलियारा भारत के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान में नारोवाल में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से जोड़ेगा. यह गलियारा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारे तक वीजा मुक्त पहुंच मुहैया कराएगा.
प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को गलियारे की आधारशिला रखेंगे. सिद्धू ने इस गलियारे को संभव बनाने के लिए खान को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘इससे दोनों देशों के बीच शत्रुता मिटेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इमरान खान ने तीन महीने पहले जो बीज बोये थे वह अब एक पेड़ बन गया है. सिख समुदाय के लिए यह खुशी का पल है कि बाबा गुरु नानक का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बिना किसी परेशानी के करतारपुर पहुंचने के लिए एक गलियारा मिल जाएगा.’’ दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाली के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘‘दोनों देशों में ऐसे कई कलाकार और क्रिकेटर हैं जिन्हें सभी प्यार करते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने चाहिए.’’ उन्होंने कहा,‘‘इमरान खान, वसीम अकरम और जावेद मियांदाद के भारत में कई प्रशंसक हैं, इसी तरह से पाकिस्तान में शाहरुख और सलमान खान के काफी प्रशंसक हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘धर्म को राजनीति की आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए.’’ पाकिस्तान यात्रा करने के उनके निर्णय की आलोचना संबंधी सवाल पर सिद्धू ने कहा, ‘‘जो मेरी आलोचना करते हैं मैं उन लोगों को माफ करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही इमरान खान का प्रशंसक रहा हूं.’’ करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित नारोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने वहां अपने जीवन के 18 वर्ष से अधिक समय बिताया था. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा रावी नदी के किनारे स्थित है. सोमवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर में गलियारे की आधारशिला रखी थी.