नई दिल्ली: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों वोकल कॉर्ड्स (कंठ की समस्या) में नुकसान से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें डॉक्टर ने आराम की सलाह दी थी. जिसके बाद आज सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. उन्होंने कहा, ''अब पूरी तरह ठीक हूं. तीन रातों के आराम ने अद्भूत काम किया है और मैं फिट व बेहतर महसूस कर रहा हूं. चौथे रात का आराम भी काफी काम करेगा. कल चंडीगढ़ लौटूंगा.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव की वजह से कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में 17 दिनों तक जबरदस्त चुनाव प्रचार किया, जिसके बाद उनके वोकल कॉर्ड्स को काफी नुकसान पहुंचा था. उन्होंने इस दौरान लगभग 70 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान, सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए तीन दिन के लिए पाकिस्तान भी गए.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां कहा, "थका देने वाले उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उनके वोकल कॉर्ड्स को नुकसान पहुंचा है. डाक्टरों ने उन्हें बताया है कि उनकी आवाज जाने का खतरा है और उन्हें तीन से पांच दिनों के आराम की सलाह दी है."
कल एक अधिकारी ने कहा था, "लगातार हेलीकॉप्टर और विमान यात्राओं ने उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है. वह इससे पहले भी अत्यधिक हवाई यात्राओं की वजह से डीवीटी (डीप वैन थ्रोमबोसिस) से ग्रस्त रहे थे. उनके खून की लगातार जांच की जा रही है, जिसका गंभीरता पूर्वक मूल्यांकन किए जाने की जरूरत है."