पंजाब राजनीतिक संकट: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
पंजाब के कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कोटकपूरा बेअदबी और पुलिस फायरिंग के मामलों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गठित 3 सदस्यीय पैनल से मिलने के लिए नयी दिल्ली पहुंचे. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा, "मैं यहां जमीनी स्तर से लेकर हाईकमान तक लोगों की आवाज उठाने आया हूं. लोकतांत्रिक सत्ता पर मेरा स्टैंड वही है. लोगों की शक्ति लोगों के पास लौटनी चाहिए. मैं जो कुछ भी कह रहा हूं वह सच के लिए कह रहा हूं."
![पंजाब राजनीतिक संकट: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात Navjot Singh Sidhu opens front against Captain Amarendra Singh meets Congress leaders पंजाब राजनीतिक संकट: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/11bcb5917fa669893aa17969f48c5c94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब के कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कोटकपूरा बेअदबी और पुलिस फायरिंग के मामलों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गठित 3 सदस्यीय पैनल से मिलने के लिए नयी दिल्ली पहुंचे. इससे पहले समिति ने सोमवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित पंजाब के 26 नेताओं से फीडबैक ली थी. यह पैनल बुधवार तक दोनों पक्षों की बात सुनेगा.
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मैं यहां जमीनी स्तर से लेकर हाईकमान तक लोगों की आवाज उठाने आया हूं. लोकतांत्रिक सत्ता पर मेरा स्टैंड वही है. लोगों की शक्ति लोगों के पास लौटनी चाहिए. मैं जो कुछ भी कह रहा हूं वह सच के लिए कह रहा हूं." पंजाब उन तीन राज्यों में से है, जहां कांग्रेस पार्टी की सत्ता है. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है लेकिन विपक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पर आए संकट को दूर करने के लिए समिति दो उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की सिफारिश कर सकती है, इसमें से एक दलित समाज से हो सकता है. समिति जालंधर के विधायक और पूर्व इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह से भी मिल सकती है.
I came here to present people's voices from grass root level to High Command. My stand on democratic power remains the same. The power of the people must return to the people. I have clearly stated the truth: Navjot Singh Sidhu, Punjab MLA after meeting Congress leaders in Delhi pic.twitter.com/38HlKbPR31
— ANI (@ANI) June 1, 2021
दिल्ली में हाईकमान की कमेटी से मिलेंगे सीएम
बता दें कि पिछले एक महीने से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिद्धू के अलावा दो मंत्रियों और कई विधायकों ने मोर्चा खोल रखा है. कोटकपूरा पुलिस फ़ायरिंग केस की जाँच हाईकोर्ट में ख़ारिज होंने के बाद कैप्टन पर कई कांग्रेसी नेता बादल परिवार से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. CM कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार या शुक्रवार को दिल्ली में हाईकमान की कमेटी से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
India vs Corona Conclave 2.0: संकट की घड़ी में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे-जायडस वेलनेस
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)