एक्सप्लोरर
Advertisement
पंजाब: सीएम अमरिंदर से तनातनी के बीच सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, राहुल गांधी को दी जानकारी
सिद्धू की सीएम अमरिंदर सिंह से बिलकुल नहीं बन रही थी. दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे. दोनो का मामला राहुल गांधी तक पहुंचा था, लेकिन हाईकमान ने खुलकर दखल नहीं दिया.
चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से तनातनी के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा कैप्टन को नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी को सौंपा है. बड़ी बात यह है कि सिद्धू ने 10 जून को ही पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आज उन्होंने ट्वीट करके अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया है.
एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे दोनों नेता
बता दें कि सिद्धू की सीएम अमरिंदर सिंह से बिलकुल नहीं बन रही थी. दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे थे. दोनो का मामला राहुल गांधी तक पहुंचा था, लेकिन हाईकमान ने खुलकर दखल नहीं दिया.
इसी साल 18 मई को नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी. सिद्धू ने धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिलने को लेकर कहा था, ''अगर कैप्टन अमरिंदर के राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों को सज़ा नहीं दी गई तो मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.'' इसके अगले दिन जब सिद्धू के इस बयान पर सीएम अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा, ''मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. मेरा उनके नजरिये को लेकर कोई फर्क नहीं है. शायद मुझे हटाकर वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ये उनका मामला है. लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले जो बयान दिया उसका असर पार्टी पर पड़ेगा, न की मुझपर.'' विभाग बदले जाने से नाराज थे सिद्धू पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की पुरानी लड़ाई फिर सतह पर आ गई है. दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करके सिद्धू का विभाग बदल दिया था. सिद्धू अपने विभाग बदले जाने से इतने नाराज थे कि उन्होंने अपने विभाग का चार्ज नहीं लिया. और आज उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं, अमरिंदर सिंह नहीं- सिद्धू अमरिंदर सिंह से लड़ाई के बीच पिछले साल एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने दो टूक कहा था, ''मेरे कैंप्टन राहुल गांधी हैं और अमरिंदर सिंह के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.उन्होंने ही हर जगह भेजा है. अमरिंदर सिंह मेरे नहीं बल्कि सेना के कैप्टन हैं.'' यह भी पढ़ें- बिहार में नीतीश का सुशासन पानी-पानी: बेतिया, अररिया और दरभंगा सहित कई इलाकों में मचा हाहाकार आज क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर, दोनों ने आजतक नहीं जीता ये खिताब भारत के दूसरे मिशन चंद्रयान-2 की उलटी गिनती शुरू, कल सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा प्रक्षेपण राजस्थान: राजसमंद में पुलिस कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या, जमीनी विवाद की जांच करके लौट रहे थे वीडियो देखें-My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019. pic.twitter.com/WS3yYwmnPl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 14, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion