Farm Laws: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक चार्टर सौंपा. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमने सीएम अमरिंदर सिंह को एक चार्टर सौंपा और उनसे चर्चा भी की. हमें केंद्र के कृषि कानूनों को सिरे से खारिज करने की जरूरत है, संशोधनों की नहीं. राज्य को कृषि पर कानून बनाने का अधिकार है. यह राज्य का विषय है.
गौरतलब है कि कांग्रेस केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों का पुरजोर विऱोध कर रही है. ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने कृषि कानूनों का विरोध किया है. वे इस मुद्दे पर किसानों के समर्थन में रैली भी निकाल चुके हैं. हाल ही में, राज्य के सामने पांच प्रमुख मुद्दों को उठाया था. इसमें उन्होंने पिछले साल केंद्र द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों को खारिज करने का भी आह्वान किया था.
उधर आज शिरोमणि अकाली दल की हसिमरत कौर बादल ने किसानों का मुद्दा नहीं उठाने का आरोप लगाए हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. हसिमरत कौर बादल ने कहा, “राहुल गांधी 4 पार्टियों को बुलाते हैं, अफसोस की बात है कि ट्रेक्टर तो चला लेते हैं परन्तु किसान की बात नहीं पेगासस की बात उठाई जा रही है। ज़रूरी पेगासस भी है परन्तु किसान की ज़िन्दगी से ज़्यादा ज़रूरी तो नहीं है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “ये पार्टीबाजी दिखा रहे हैं, किसान के मुद्दे पर हमारे साथ आकर खड़े नहीं होते. हम तो सबके साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं. अगर ये बड़ी पार्टियां साथ देती तो सरकार कैसे नहीं झुकती. हक़ीक़त ये है कि ये सियासत खेलते हैं.”
गौरतलब है कि पिछले साल केंद्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विपक्ष और किसान संगठन विरोध कर रहे हैं. किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. संसद के मानसून सत्र के दौरान किसान संगठन दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद चला रहे हैं.