पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर लगाए आरोप, परिवार से की मुलाकात
वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू परिवार से पूछते हुए दिख रहे हैं कि घटना कब हुई. सामने से जवाब दिया गया कि शाम 7:30 बजे ये घटना हुई. चार आदमी थे, जिन्होंने डराया-धमकाया और डंडों से पिटाई की.
पंजाब के जीरा विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता सिद्धू ने दावा किया कि कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद सिद्धू खुद परिवार से मिलने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया.
सिद्धू ने AAP पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि, जीरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कसोवाना गांव में उसके परिवार से मिलने पहुंचा, जहां उसके पार्थिव शरीर को लाया गया. प्रशासन के साथ इस मामले को लेकर चर्चा की. दोषी तुरंत गिरफ्तार होने चाहिए. पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.
Justice delayed is justice denied ! Culprits (AAP Goons) should be booked and arrested immediately. pic.twitter.com/hUVgMorbNb
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 29, 2022
इसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धू ने एक दूसरा ट्वीट किया. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो परिवार से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ सिद्धू ने लिखा कि, न्याय में देरी का मतलब न्याय को नकार देना है. दोषियों (AAP के गुंडे) के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए और तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए.
वीडियो में परिवार ने लगाए आरोप
वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू परिवार से पूछते हुए दिख रहे हैं कि घटना कब हुई. सामने से जवाब दिया गया कि शाम 7:30 बजे ये घटना हुई. चार आदमी थे, जिन्होंने डराया-धमकाया और डंडों से पिटाई की. परिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है. साथ ही परिवार के बीच रहते हुए सिद्धू अधिकारी को फोन पर कार्रवाई करने की बात करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
'वोट दिया तो होगा बुरा', वोटरों को धमकाने वाले TMC विधायक के खिलाफ बीजेपी ने की EC से शिकायत