नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिला बुलेटप्रूफ वाहन
नवम्बर 2018 में कांग्रेस ने सिद्धू की जान पर ''खतरे की आशंका बढ़ने'' के बारे में बताते हुए उनके लिए सीआईएसएफ की सुरक्षा मांगी थी.
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाये जाने की जानकारी मिली है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ऐसा उन्हें मिली धमकियों के मद्देनजर किया गया है. सिद्धू के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि राज्य सरकार ने सिद्धू को एक बुलेटप्रूफ वाहन भी मुहैया कराया है. नवम्बर 2018 में कांग्रेस ने सिद्धू की जान पर ''खतरे की आशंका बढ़ने'' के बारे में बताते हुए उनके लिए सीआईएसएफ की सुरक्षा मांगी थी.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा था क्योंकि सिद्धू पार्टी के लिए पंजाब के बाहर चुनाव प्रचार करने गए थे. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस मामले पर विचार कर हामी भर दी.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सिद्धू को स्टार प्रचारकों की सूचि में शामिल किया जाता है. सिद्धू के जनसभाओं में उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. कविता और पंच लाइन के जरिए सिद्धू की विरोधियों पर वार देखने लायक होती है.
दिल्लीः जानें क्यों- रामलीला मैदान में बनेगा अस्थाई पीएमओ, पीएम मोदी 2 दिन वहां से करेंगे काम
ये भी देखें-