नई दिल्लीः पंजाब में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जलियांवाला बाग शहीदों के 100 वीं बरसी को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपये की मदद नहीं दी.

नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है कि इससे जुड़े ट्रस्ट के मुखिया प्रधानमंत्री हैं इसलिए उनकी मंजूरी के बिना राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती है. सिद्धू ने 13 अप्रैल 1919 की घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से खेद प्रकट करने के लिए भी कहा है. हालांकि ब्रिटिश सरकार ने कल ही ऐसा कुछ भी करने की मंशा से इंकार कर दिया है.

कल ही खबर आई थी कि अंग्रेजी राज में हुए 'जलियांवाला बाग नरसंहार' पर ब्रिटेन सरकार ने माफी नहीं मांगी. घटना की सौंवी बरसी से पहले ब्रिटेन सरकार द्वारा माफी मांगे जाने के प्रस्ताव पर ब्रिटिश संसद में बहस हुई तो लगभग सभी दलों के सांसदों ने इस मांग का समर्थन किया. हालांकि बहस के जवाब में ब्रिटेन सरकार के एशिया-प्रशांत क्षेत्र मामलों के मंत्री मार्क फील्ड ने इस 100 साल पहले हुई घटना पर संवेदनशीलता तो जताई मगर माफी मांगने से किनारा कर लिया.
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर माफी मांगने से ब्रिटेन सरकार ने फिर किया किनारा

इमरान खान के बयान पर केजरीवाल ने पीएम पर हमला बोला, कहा- मोदी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे

कश्मीर मामले पर गंभीर ने महबूबा को बताया ‘धब्बा’, ट्विटर पर नोकझोंक के बाद PDP चीफ ने किया ब्लॉक

राफेल डील: SC के बहाने राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार जी ने चोरी करवाई है