Amravati News: अमरावती शहर में एक और अंतरधार्मिक विवाह (Inter-Religious Marriage) के मामले को लेकर हिंदू संगठन आक्रामक हो गया है. कथित रूप से लड़की को अगवा करने और अंतरधार्मिक विवाह करने का मामला सामने आने के बाद सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राजापेठ थाने पहुंची और लड़की को सामने लाने की मांग की. 


'पुलिस ने मेरा फोन रिकॉर्ड किया'


नवनीत राणा ने कहा है कि लड़की के माता-पिता मेरे पास शिकायत लेकर आए थे कि उसके पति ने उसे अंधेरे में रखा है, लेकिन जब मैंने फोन किया तो पुलिस ने मेरा फोन रिकॉर्ड कर लिया. निर्दलीय सांसद ने कहा कि आपको मेरा फोन रिकॉर्ड करने का अधिकार किसने दिया. 


'24 घंटे से लड़की अगवा है'


इस मुद्दे पर सांसद नवनीत राणा ने राजापेठ थाने पर जमकर हंगामा किया. नवनीत राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमरावती को बदनाम क्यों किया जा रहा है. राणा ने यह भी कहा कि लड़के के परिवार को पकड़कर यहां ले आओ, एक घंटे में सब कुछ सामने आ जाएगा. राणा ने कहा कि 24 घंटे से लड़की अगवा है और पुलिस डिपार्टमेंट कुछ नहीं कर पा रहा है.


पुलिस कमिश्नर पर बरसीं नवनीत राणा


नवनीत राणा ने पुलिस कमिश्नर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जिस दिन से अमरावती आए हैं उस दिन से यहां मर्डर हो रहे हैं, दो नंबर के काम हो रहे हैं और कोई भी लड़का किसी भी लड़की को उठा रहा है. राणा ने कहा कि यहां दिन में दो-दो मर्डर हो रहे हैं और पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है. सांसद ने कहा कि गरीब परिवार की लड़की गायब है और उसको नहीं ढूंढ पा रहे तो डिपार्टमेंट कहां स्टैंड करता है.


ये भी पढ़ें- Odisha: ओडिशा के इस गांव में लाल चीटियों ने बोला धावा, पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण


ये भी पढ़ें- 'Make India Number One' पीसी में केजरीवाल-मान ने उठाए कई मुद्दे, बीजेपी निशाना साधते हुए कहा- हमारा सिस्टम खराब है