Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति पर जमानत खारिज होने की लटकी तलवार, दोनों पर है ये आरोप
Navneet Rana: हनुमान चालीसा विवाद के बाद सुर्खियों में आईं नवनीत राणा और उनके पति की जमानत खारिज हो सकती है. इन लोगों पर मीडिया में बयान न देने की शर्त तोड़ने का आरोप लगा है.
![Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति पर जमानत खारिज होने की लटकी तलवार, दोनों पर है ये आरोप Navneet Rana and her Husband ravi rana bail may cancelled due to this reason Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और उनके पति पर जमानत खारिज होने की लटकी तलवार, दोनों पर है ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/50e813dcb8dc94b62772657f4450022a_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा पर जमानत रद्द होने की तलवार लटकी हुई है. शर्तों के उल्लंघन पर राणा दंपति को आज मुंबई की अदालत को अपना जवाब देना है. जमानत मिलने से पहल कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वो मीडिया से बातचीत नहीं करेंगी लेकिन उन्होंने कई बार मीडिया से बातचीत की है और अब कोर्ट उनकी जमानत रद्द भी कर सकता है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वो कितने दिन बाहर की जिंदगी का लुत्फ उठा पाती हैं. फिलहाल तो वो लद्दाख में हैं. लेकिन इन सबके बीच नवनीत राणा और संजय राउत साथ-साथ आ गए हैं. क्या है पूरा मामला पढ़िए ये रिपोर्ट.
लद्दाख दौरे पर नवनीत और संजय साथ साथ
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सांसद नवनीत राणा और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच टकराव किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक दूसरे पर खुलकर हमला बोलते रहे हैं. लेकिन ये दोनों ही नेता अगले कुछ दिनों तक साथ-साथ नजर आएंगे. आप सोच रहे होंगे कि दोनों में समझौता तो नहीं हो गया. आपको पूरी बात बताएं उससे पहले संजय राउत का ट्वीट पढ़िए. उन्होंने लिखा कि लेह लद्दाख, यह एक अपूर्व संगम है, जय महाराष्ट्र!
लेह लडाख..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 17, 2022
हा एक अपूर्व संगम आहे..
जय महाराष्ट्र! pic.twitter.com/1Y2JNpz1yh
दोनों एक साथ लद्दाख में क्यों
दरअसल संजय राउत इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं और उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की. संजय राउत का ये ट्वीट इस मायने में भी खास है क्योंकि सांसद नवनीत राणा भी उनके साथ लद्दाख दौरे पर हैं. ऐसे में संजय राउत के शब्द और तस्वीरों के मायने समझने की कोशिश की जाए. बता दें कि नवनीत राणा और संजय राउत विदेश मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सदस्य हैं और समिति के काम के सिलसिले में दोनों नेता इन दिनों लद्दाख में हैं. नवनीत राणा ने भी अपने दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देती नजर आ रही हैं.
अब देखना ये है कि क्या इस दौरे के बाद राउत और राणा के बीच की सियासी खटास कम होती है या नहीं. फिलहाल अदालत की शर्तों को तोड़ने के आरोप में राणा दंपति को आज मुंबई की अदालत में जवाब दाखिल करना है.
ये भी पढ़ें: Delhi: CM उद्धव ठाकरे पर फिर बरसीं नवनीत राणा, कहा- ये हनुमान चालीसा के खिलाफ, मैं भागने वाली नहीं हूं
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सांसद नवनीत राणा के सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल, कहा- हिम्मत है तो ये करके दिखाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)