Navneet Rana Arrest: महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को उनके पति के साथ मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सांसद ने इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर बवाल हुआ. आखिरकार शाम को नवनीत राणा को गिरफ्तार किया गया. अब पुलिस सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि सांसद के खिलाफ कैसे सबूत जुटाए जा रहे हैं. 


सोशल मीडिया से भी वीडियो ले रही पुलिस
मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि, रवि राणा और सांसद नवनीत राणा की तमाम वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस की फुटेज मुंबई पुलिस जमा कर रही है. जन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं रवि राणा और नवनीत राणा ने जितने वीडियो उनके सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, उन्हें भी पुलिस डाउनलोड कर रही है, इन तमाम वीडियो का विश्लेषण किया जाएगा. 


सूत्रों ने बताया कि सांसद और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने किसी वीडियो में अमरावती के लोगों को मुंबई में आने आह्वाहन किया था, यानी मातोश्री के बाहर होने वाले प्रदर्शन के लिए बुलाया गया था. मुंबई पुलिस इसी वीडियो की तलाश कर रही है. 


मातोश्री के बाहर प्रदर्शन का किया था ऐलान
बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की तरफ से ऐलान किया गया था कि वो उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. लेकिन उनसे पहले ही यहां शिवसेना की कई महिला कार्यकर्ता पहुंच गईं. उन्होंने नवनीत राणा को उनकी चुनौती पूरी करने को कहा, लेकिन वो नहीं आईं. आखिर में सांसद की तरफ से बताया गया कि वो अपने ऐलान को वापस लेती हैं. लेकिन ऐसा करने पर उन्हें राहत नहीं मिली. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों में धर्म आदि के नाम पर द्वेष उत्पन्न करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर की गई है. 


ये भी पढ़ें:


Muslims in India: ब्रिटिश सांसद को भारतीय स्कॉलर की दो टूक, कहा- भारत में शांति से रह रहे हैं मुसलमान, आंतरिक मसलों पर न बोलें