Navneet Rana Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जमानत पर बाहर आईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. लेकिन अस्पताल से निकलकर नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही अपनी गिरफ्तारी पर भी बयान दिया. जिसे लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने उन्हें दोबारा जेल भेजने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि नवनीत ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया.
कोर्ट की शर्त का किया उल्लंघन
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने नवनीत राणा के बयान पर कहा कि, महाराष्ट्र की पुलिस उसकी जांच करेगी और लीगल एडवाइजर से सलाह ली जाएगी. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है और उन्हें दोबारा जेल में जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि, हैरत वाली बात है वो जवाबदार लोग हैं, कोर्ट ने बेल देते समय शर्त रखी है, लेकिन वो शर्त को भंग कर रहे हैं. उनके खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट होना चाहिए.
महाराष्ट्र का माहौल खराब करने की कोशिश - सत्तार
अब्दुल सत्तार ने कहा कि, पार्टी के खिलाफ बोलकर किसी की सुपारी लेकर, किसी की शाबाशी लेकर केंद्र से बंदोबस्त लेना है, खुद को हीरो बनाने की कोशिश है. जिस हिसाब से बयान दिया गया है महाराष्ट्र पुलिस उसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि, इनके पास किसी की कोई फाइल नहीं है. पुरानी रद्दी जमा की है, उसे ही कलर लगाकर दिल्ली में बताने की बात कही जा रही है. जैसे किरीट सोमैया ने माहौल खराब किया है, उसके बाद ये भी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
राणा परिवार का धोखा देने का रहा है इतिहास - मंत्री
उद्धव के मंत्री ने कहा कि, ये सभी लोग जिस हिसाब से राजनीति कर रहे हैं, लगता नहीं है कि इन्हें जनता की, राज्य की या चुनाव क्षेत्र की चिंता है. किसी के नाम पर अपनी बंदूक चलाने की कोशिश है. शिवसेना ऐसी पार्टी है कि उसे ऐसे लोगों से कुछ नहीं होगा. ये सब नौटंकी है, कोर्ट इनका हिसाब लेगा. उन्होंने नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए कहा कि, सांसद बनने के लिए शरद पवार का आशीर्वाद लिया, कांग्रेस से समर्थन लिया. इस तरह की राजनीति राणा परिवार करता रहा है. इनका धोखा देने का इतिहास रहा है, उन्हें लगता है कि भाजपा की चापलूसी करें, शिवसेना को भरा बुला बोलें तो उनकी दुकान चल जाएगी.
ये भी पढ़ें -