Hanuman Chalisa Row: मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद इन दिनों सूर्खियों में है. अमरावती से निर्दलीय सासंद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मतोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का एलान किया था. बाद में उन्होंने फैसला वापस ले लिया. इसे लेकर नवनीत राणा ने कहा कि हमारा मकसद पूरा हो गया है.


नवनीत राणा ने कहा, "हमारा मकसद पूरा हो गया, हालांकि रवि राणा और मैं सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री तक नहीं पहुंच सके, जहां हमें हनुमान चालीसा का जाप करना था." उन्होंने कहा, "शिवसेना गुंडों की पार्टी बन गई है. सीएम उद्धव ठाकरे सिर्फ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करना और उन्हें सलाखों के पीछे डालना जानते हैं. वह महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं."


गुस्से में शिवसैनिक, दंपत्ति के घर में घुसने की कोशिश 


दूसरी ओर, शिवसैनिकों ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के अमरावती के घर में जबरन घुसने की कोशिश की है. शिवसैनिक काफी गुस्से में हैं और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर राणा दंपत्ति के घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. अमरावती में राणा के घर के बाहर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. पुलिस भी काफी संख्या में तैनात है. 


एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और राणा दंपत्ति को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी, क्योंकि उपनगर खार में स्थित उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में खड़े शिवसेना कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के कारण स्थिति बिगड़ सकती है.


आज सुबह नौ बजे हनुमान चालीसा का पाठ करने का किया था एलान


बता दे कि राणा परिवार ने शुक्रवार को कहा था कि वे उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर शनिवार सुबह नौ बजे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राजनेता दंपत्ति की योजना का कड़ा विरोध करने वाले शिवसेना कार्यकर्ता महिलाओं समेत शुक्रवार सुबह से 'मातोश्री' के बाहर डेरा डाले हुए हैं. कुछ समर्थक वहां देर रात तक बैठे रहे.


ये भी पढ़ें -


Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, शिवसैनिकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, नवनीत राणा बोलीं- 'मुझे कोई रोक नहीं सकता, हनुमान चालीसा पढूंगी'


Arvind Kejriwal Rally: कांगड़ा में कांग्रेस-BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- इन्होंने हिमाचल को लूटने का काम किया