Loudspeaker Row: जमानत पर छूटकर जब अस्पताल पहुंचे पति, मिलते ही रो पड़ीं नवनीत राणा
बीमारी के इलाज के लिए नवनीत को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जेल से छूटने के बाद उनके पति रवि राणा अस्पताल पहुंचे और पत्नी नवनीत राणा से मुलाकात की.
Loudspeaker Row: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा गुरुवार को जेल से रिहा हो गये. दोपहर में भायखला महिला जेल रिहा हुईं सांसद राणा को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं शाम चार बजे नवनीत राणा के विधायक पति तलोजा जेल से निकलने के बाद सीधे अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद भावुक हो गईं.
डनेरा से विधायक रवि राणा को शाम करीब चार बजे नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि जेल की जमानत पेटी साढ़े तीन बजे खुली जिसके बाद उनकी रिहाई की औपचारिकताएं पूरी की गईं. उन्होंने कहा कि तलोजा जेल के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई.
राणा दंपति को निचली अदालत ने बुधवार को जमानत दी थी. दोनों को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (राजद्रोह) और 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत गिरफ्तार किया था.
नवनीत राणा और रवि राणा ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनकी घोषणा के बाद ठाकरे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, जिससे तनाव पैदा हो गया. इसके बाद पुलिस ने राणा दंपति पर राजद्रोह और ‘विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’ सहित अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया.
गिरफ्तारी के बाद दोनों नेताओं ने जमानत अर्जी दाखिली की. इसके बाद सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने बुधवार को कई शर्तों के साथ जमानत दे दी.
Amit Shah Bengal Visit: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे अमित शाह, बताया कब लागू होगा CAA?