बैंड, बाजा और बुलडोजर: गुजरात के नवसारी में JCB पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखें वीडियो
JCB Wedding Video Viral: बारात में अक्सर दूल्हों को महंगी कार और घोड़े पर सवार होकर आते देखा जाता है. गुजरात के नवसारी में एक दूल्हा जेसीबी पर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा था.
![बैंड, बाजा और बुलडोजर: गुजरात के नवसारी में JCB पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखें वीडियो navsari wedding groom arrived with JCB in gujarat video viral on social media बैंड, बाजा और बुलडोजर: गुजरात के नवसारी में JCB पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/16b2cc8295aec2053038c2d993dd407c1675494541481539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JCB Wedding: गुजरात के नवसारी में एक बारात चर्चा का विषय बन गई है. यहां आमतौर पर लोग बारात के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने जेसीबी (JCB) में पहुंचा. जेसीबी की खुदाई के बाद अब यहां के लोगों के बीच जेसीबी वाली बारात फेमस हो गई है. इस जबरदस्त बारात को देखने के लिए सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे.
सोशल मीडिया पर भी इस बारात का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जेसीबी को फूलों से सजाया गया था. ढोल-नगाड़ों और डीजे की थाप पर बारात दुल्हन के घर पहुंची. नवसारी के चिखली के केयूर पटेल (Keyur Patel) ने कुछ समय पहले पंजाब में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, जिसमें दूल्हा अपनी शादी के लिए जेसीबी पर पहुंचा था. इस वीडियो को देखने के बाद ही केयूर ने अपनी शादी में भी इसी तरह से जेसीबी में जाने का फैसला किया.
देखने वालों की लगी भीड़
जब दूल्हा जेसीबी में सवार होकर निकला तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. दूल्हा जेसीबी से बारात लेकर मैरिज हॉल तक पहुंचा. दूल्हे को जेसीबी में देखकर दुल्हन पक्ष के लोग भी चौंक गए. लोग घरों से निकलकर बारात देखने लगे. दूल्हा चिखली तालुका के कलियारी गांव का रहने वाला है.
#Gujarat's Navsari District, Groom Keyur Patel arrives at the wedding on a JCB machine.@NewIndianXpress @TheMornStandard pic.twitter.com/6cg0IJiUS0
— Dilip Singh Kshatriya (@Kshatriyadilip) February 3, 2023
एक शख्स को भरना पड़ा था जुर्माना
मध्य प्रदेश के बैतूल से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. इस पर एक्शन भी लिया गया था. पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे जुर्माना वसूला था. दरअसल, जेसीबी मशीन चालक पर रजिस्ट्रेशन नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192(1) के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)