Agnipath Scheme: भारतीय नौसेना (India Navy) ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज एक अहम घोषणा की गई. इस घोषणा के तहत अब अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत नौसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों में 20 फीसदी महिला कैंडिटेट्स (Women Candidates) की भर्ती की जाएगी. नौसेना में भर्ती के लिए चयनित महिला कैंडिडेट्स अग्निवीर (Agniveer) के पहले बैच में शामिल होंगी. बाद में इन महिलाओं को नौसेना के अलग-अलग विभागों में तैनात किया जाएगा.
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना पहली बार इस साल अग्निपथ योजना के तहत महिला नाविकों की भर्ती करने जा रही है. अधिकारी के मुताबिक, नौसेना के पहले बैच में तीन हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, नौसेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों की इसी साल 21 नवंबर से ओडिशा स्थित आईएनएस चिल्का में ट्रैनिंग दी जाएगी. सरकार की इस विशेष योजना की सबसे अहम बात यह है कि नौसेना में अग्निवीरों के पहले बैच में 20 फीसदी स्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है. जिसका अर्थ है कि नौसेना में भर्ती के लिए पहेल बैच में 20 फीसदी महिला अग्निवीर होंगी. जिन्हें चयन के बाद ट्रैनिंग पूरी होने पर नौसेना के विभन्न विभागों में भेजा जाएगा.
नौसेना में इन पदों पर होगी भर्ती
भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत SSR और MR के पदों पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना आवश्यक है. वहीं जानकारी के मुताबिक, नौसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर ही 10 हजार से अधिक महिला उम्मीदवारों ने नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब नौसेना के इस ऐलान के बाद निश्चित तौर पर महिलाओं का हौंसला बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें :-
Maharashtra Politics: कैसे गिरी उद्धव सरकार और किस तरह बीजेपी ने किया ‘खेल’, एकनाथ शिंदे ने किया ये बड़ा खुलासा