Republic Day Parade: नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की संयुक्त झांकी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हुआ ऐसा
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार भारत की नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की संयुक्त झांकी निकाली गई.
![Republic Day Parade: नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की संयुक्त झांकी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हुआ ऐसा Navy Army and Air Force Tri services joint tableau feature at Republic Day parade first time Republic Day Parade: नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की संयुक्त झांकी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हुआ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/26/f65861bc7db41a83d0dd035dd8300bab1737878449653300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Republic Day Parade: इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी कर्तव्य पथ पर दिखाई दी. इससे पहले तीनों सेनाएं की अलग-अलग झांकी होती थी लेकिन इस बार एक ही झांकी में जल, थल और वायु सेना का दम दिखा. सेना के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करने के लिए यह किया गया.
'सशक्त और सुरक्षित भारत' थीम के साथ यह झांकी निकली. झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाले एक संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया गया. इस झांकी में स्वदेशी मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, तेजस मार्क-2 लड़ाकू विमान, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर, विध्वंसक युद्धपोत विशाखापत्तनम और एक रिमोट संचालित एयरक्राफ्ट को दिखाया गया. इसमें जमीन, पानी और हवा में समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए युद्ध के मैदान का परिदृश्य नजर आया.
भारतीय थल सेना ने 125 मिमी स्मूथबोर गन, 7.62 मिमी मशीन गन और 12.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन से लैस टैंकों का प्रदर्शन किया. 400 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल 'प्रलय' को भी प्रदर्शित किया गया.
भारतीय वायु सेना के बैंड, तीन मिग-29 विमानों की टुकड़ी और उसके मार्चिंग दस्ते ने भी परेड में भाग लिया. नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी ने भी कर्तव्य पथ पर परेड में हिस्सा लिया. लेफ्टिनेंट कमांडर सागर अहलूवालिया ने टुकड़ी का नेतृत्व किया.
VIDEO | Republic Day Parade: Pralay Weapon System being displayed on Kartavya Path. The Pralay weapon system, a surface-to-surface tactical missile, was showcased during the Republic Day 2025 parade. With a range of 400 km, Pralay is designed to neutralise a wide variety of… pic.twitter.com/fl9mQKjght
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
VIDEO | Republic Day 2025: Air Force band, 3 MiG-29, and IAF marching contingent marches past Kartavya Path. #RepublicDayWithPTI #RepublicDay2025
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/top6DqKz1Y
यह भी पढ़ें...
Indians In US: ट्रंप के आदेशों का खौफ, अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र छोड़ने लगे पार्ट टाइम जॉब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)