61 साल के नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने पुश-अप में युवा कैडेट्स के छुड़ाए पसीने, सामने आईं ये तस्वीरें
शुक्रवार को पुणे के खड़कवासला स्थित एनडीए एकेडमी से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्हें देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली. एक बिल्डिंग के बाहर नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल करमबीर सिंह अपनी यूनिफॉम और कैप लगाए हुए पुश-अप करते दिखाए पड़े.
![61 साल के नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने पुश-अप में युवा कैडेट्स के छुड़ाए पसीने, सामने आईं ये तस्वीरें Navy Chief karambir singh Gives tough challenge to young cadets in Push Ups ann 61 साल के नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने पुश-अप में युवा कैडेट्स के छुड़ाए पसीने, सामने आईं ये तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/b57ddeec0d57fc6114044be0b552c28b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शुक्रवार को 61 साल के नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने ‘पुश-अप्स’ में युवा कैडेट्स के पसीने छुड़ा दिए. दरअसल, नौसेना प्रमुख पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के दौरे पर गए थे. इसी दौरान वे अपनी ‘स्कॉवड्रन’ में भी गए, जहां से 41 साल पहले वो एनडीए का कोर्स कर नौसेना में शामिल हुए थे. अपनी स्कॉवड्रन में उन्होंने वहां ट्रेनिंग ले रहे कैडेट्स से मुलाकात की और पुश-अप्स के न्यौता दे डाला.
शुक्रवार को पुणे के खड़कवासला स्थित एनडीए एकेडमी से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्हें देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली. एक बिल्डिंग के बाहर नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल करमबीर सिंह अपनी यूनिफॉम और कैप लगाए हुए पुश-अप करते दिखाए पड़े. साथ में एकेडमी के सीनियर-कमांडेंट और कैडेट्स दिखाई पड़ रहे हैं. यहां तक कि नौसेना प्रमुख का पीएसओ भी उनके पीछे पुश-अप करते दिखाई दिए.
जानकारी के मुताबिक. शनिवार को एनडीए के 140वें कोर्स की पासिंग आउट परेड है. इस परेड में नौसेना प्रमुख रिव्यू-ऑफिसर और मुख्य-अतिथि हैं. इसी में शिरकत करने के लिए एडमिरल करमबीर सिंह शुक्रवार को एनडीए पहुंचे थे. इसी दौरान वे अपनी हंटर-स्कॉवड्रन (यानि हाउस और हॉस्टल) के दौरे पर भी गए. वहां एनडीए में ट्रेनिंग ले रहे कैडेट्स से मुलाकात के दौरान सभी कैडेट्स को पुश-अप का चैलेंज दे डाला.
वहां मौजूद सीएचएम यानी कंपनी हवलदार मेजर ने नौसेना प्रमुख से पूछा, सर कितने पुश-अप ? इसपर चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने कहा, “जितनी हो सकें.” इस बारे में तो पता नहीं चल पाया कि एडमिरल ने कितने पुश-अप मारे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इतनी पुश-अप मारे की कैडेट्स तक के पसीने छूट गए. इन तस्वीरों को साझा करते हुए डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी के चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक लीडर हमेशा फ्रंट से लीड करता है.” इस ट्वीट को इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) मुख्यालय ने भी रिट्वीट किया. एनडीए एकेडमी आईडीएस के अंतर्गत ही आती है.
गौरतलब है कि एनडीए से थलसेना, वायुसेना और नौसेना यानी सेना के तीनों अंगों के सैन्य-अधिकारियों की शुरूआती ट्रेनिग होती है. यहां से तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद वे एक साल के लिए अपनी-अपनी एकेडमी में फाइनल ट्रेनिंग लेते हैं. दिलचस्प बात ये है कि मौजूदा नौसेना प्रमुख के साथ साथ थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे और वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया तीनों ही एनडीए से वर्ष 1980 में एक साथ पास-आउट हुए थे.
इस बीच नौसेना की केरल स्थित एझेमाला में इंडियन नेवल एकेडमी की भी पास-आउट परेड (पीओपी) है. कोविड-प्रोटोकॉल के चलते पीओपी के दौरान कैडेट-ऑफिसर्स के माता-पिता और गेस्ट को शामिल होने की इजाजत नहीं है. कुल 162 कैडेट्स एकेडमी से पास-आउट होकर नौसेना में ऑफिसर रैंक में शामिल हो जाएंगे.
विपक्ष के हमलावर रूख के बीच सरकार ने बताया, कब तक देश में सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)