Navy Chief on Maritime Security: दिल्ली के ताज होटल पैलेस में चल रहे रायसीना डयलॉग के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बुधवार को कहा है कि मौजूदा संदर्भ में किसी एक देश के लिए समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करना लगभग असंभव है और समान विचारधारा वाले देशों को उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए हाथ मिलाना चाहिए. चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण की वकालत करते हुए उन्होंने कहा, 'हम एक संघर्षपूर्ण वर्तमान में हैं और अनिश्चित भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं.


अलग-अलग देशों के सैन्य अधिकारी हुए शामिल


नौसेना प्रमुख 'रायसीना डायलॉग' में एक संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे, जिसमें अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान एडमिरल एक्विलिनो ने रूस और चीन के बीच 'प्रगाढ़ मित्रता' का हवाला देते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है क्योंकि इसके सुरक्षा निहितार्थ हो सकते हैं.


एडमिरल हरि कुमार और जॉन एक्विलिनो की व्यापक बातचीत


एडमिरल हरि कुमार ने अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर जॉन एक्विलिनो के साथ व्यापक बातचीत की. इन लोगों की बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमकता से उत्पन्न प्रमुख चुनौतियों और यूक्रेन संकट के क्षेत्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभावों पर जोर रहा. अमेरिकी कमांडर ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले के मद्देनजर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) अपनी शक्ति को बढ़ा रहा है. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हिंद-प्रशांत के लिए इसी तरह के 'मॉडल' का अनुसरण किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: दुश्मनों को डुबोने आ रही ताकतवर सबमरीन INS वागशीर, 20 अप्रैल को समंदर में उतरेगी, जानिए इसके बारे में सबकुछ


ये भी पढ़ें: Defence Manufacturing: घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 101 मिलिट्री सिस्टम, हथियारों के आयात पर लगाई रोक, डिफेंस सेक्टर के शेयर चमके