हैदराबाद: हैदराबाद के सातवें और आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के बेटे नवाब फजल जाह बहादुर का निधन हो गया. हैदराबाद के तत्कालीन शाही परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.
सातवें निजाम के पोते और निजाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब नजफ अली खान ने कहा कि नवाब फजल जाह (72) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जहां उनका बीते रविवार को निधन हो गया.
नवाब नजफ अली खान ने कहा, "वह भद्र पुरुष थे और सभी के प्रति बेहद विनम्र. उन्होंने धार्मिक कार्यों पर काफी रकम खर्च की. वह सातवें निजाम के आखिरी वंशज थे." नवाब फजल जाह को बीती रविवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.