NCP नेता नवाब मलिक ने NCB पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंबई के समंदर में क्रूज पर हुई कथित ड्रग्स पार्टी में NCB की कार्रवाई को फर्जीवाड़ा बताया है. साथ ही NCB की करवाई पर कई सवाल खड़े किए है. मलिक ने सीधा आरोप लगाया है कि MVA को लगातार बदनाम करने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. NCB के जरिए बॉलीवुड के ड्रग्स नेक्सस की साजिश रची जा रही है.
क्या है आरोप?
नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन अक्टूबर को मुंबई के समंदर में क्रूज पार्टी पर हुई कार्रवाई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी NCB के जोनल डायरेक्टर ने दी. इस कार्रवाई में आर्यन खान का हाथ पकड़कर NCB कार्यालय में लाना वाला व्यक्ति केपी गोसावी है. वहीं अरबाज मर्चेंट को लेकर आने वाला व्यक्ति मनीष भानुशाली है. दोनों के वीडियो सभी चैनलों पर देखे जा सकते है. उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी है कि ये दोनों व्यक्ति बीजेपी के पदाधिकारी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महाराष्ट्र विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ फोटो मौजूद है. बाद में गोसावी का आर्यन खान के साथ फोटो वायरल हुआ था, जिसे लेकर NCB ने खुलासा किया था कि ये व्यक्ति NCB से जुड़ा हुआ नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ये दोनों व्यक्ति कार्रवाई के दौरान हाई प्रोफाइल आरोपियों को पकड़कर कैसे ले जा रहे थे? क्या NCB कार्रवाई के लिए प्राइवेट लोगों को किराये पर लेती है? हमारी मांग है कि NCB इन दो व्यक्तियों के बारे में खुलासा करे. साथ ही जानकारी है कि मनीष भानुशाली नामक व्यक्ति 22 सितंबर को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक कर रहे थे. जिसके बाद वो गुजरात मंत्रालय में भी कुछ मंत्रियों को मिले है. इसी दौरान गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर हजारों करोड़ ड्रग्स बरामद हुआ था. क्या इस ड्रग सीजर का इस व्यक्ति से कोई संबंध है? ऐसा हमे शक है.
नवाब मलिक ने कहा कि इसके अलावा केपी गोसावी एक फ्रॉड है. इस पर पुणे में मामले दर्ज है. इसने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताया है. इसीलिए हमारी मांग है कि NCB और बीजेपी इस पर खुलासा करे. बीजेपी के पदाधिकारी NCB के अधिकारी बनकर कार्रवाई कैसे कर रहे हैं, इस बारे में खुलासा होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
Cruise Drugs Party: NCB पर KRK के सवाल, बोले- जनता के 20 लाख रुपए आर्यन को हैरेस करने पर खर्च दिए
SRK Property: दुनिया भर के कई देशों में फैली है शाहरुख खान की अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी, वकील बोले- आर्यन खान खरीद सकते हैं खुद अपना शिप