एक्सप्लोरर
Advertisement
Malik VS Wankhede: समीर वानखेड़े पहनते हैं दस करोड़ के कपड़े, प्राइवेट आर्मी से करते हैं उगाही, पढ़ें नवाब मलिक के 10 बड़े आरोप
Nawab Malik Allegations: नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े की पेंट 1 लाख रुपये की होती है. 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं. 70 हजार की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनते हैं.
Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर से एनसीबी के समीर वानखेड़े की ईमानदारी के ऊपर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाया. नवाब मलिक ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. यहां पढ़िए नवाब मलिक के 10 बड़े आरोप.
- समीर वानखेडे 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं. उनकी 70 हजार की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनते हैं. वह रोज नए कपड़े पहनते हैं. वानखेड़े के जूते ढाई लाख रुपये की कीमत के होते हैं. वानखेड़े के कपड़ों की कीमत पीएम मोदी से भी ज्यादा महंगे हैं.
- समीर वानखेड़े की पेंट 1 लाख रुपये की होती है. मैं इस बात पर कायम हूं कि समीर वानखेड़े ने वसूली की है और इसकी जांच होनी चाहिए. ड्रग्स का खुला खेल कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं चल सकता है.
- जिन्हें ड्रग्स रोकने की जिम्मेदारी दी गई वही अगर प्राइवेट आर्मी बनाकर उगाही का काम करेंगे यह बेहद खतरनाक है.
- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फंसाया गया है जबकि आरोप लगाने वाला फरार है और इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना होगा. यह पूरी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. नेताओं को डराने और सत्ता के दुरुपयोग का काम हो.
- जांच में सहयोग करने वाले को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह को क्या भगाया गया, क्या झूठे आरोप लगाया गया, इसकी जवाब भी बीजेपी को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नेपाल जाने के लिए यूपी, बिहार और उत्तराखंड के रास्ते हैं इन तीनों राज्यो में बीजेपी की सरकार है.
- मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है. मेरे दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था, उसका पंचनामा भी है.
- चार्जशीट को कमजोर करने के लिए नवाब मलिक समीर वानखेडे पर हमला कर रहा है, ये फडणवीस ने कहा था जो कि सरासर गलत है.
- फोर सीजन होटल में फडणवीस मुख्यमंत्री रहते वक्त पार्टियां होती थी. 15-15 लाख रुपए में होटल बुक होते थे. पार्टी में कौन होता था और अगर हमने फुटेज दिखाए तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे फडणवीस.
- समीर वानखेडे ने उगाई दुबई और मालदीव में की है.
- हमने जो आरोप लगाए थे कि आर्यन खान मामले में पैसे की डील हुई है उस संदर्भ में सैम डिसूजा ने कल बातें सार्वजनिक की है.
ये भी पढ़ें-
पंजाब: चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने दिया तोहफा, बिजली दरों में की प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion