Malik vs Wankhede: नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, बोलीं- सावन के अंधे को हरियाली दिखती है
Malik vs Wankhede: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं.
![Malik vs Wankhede: नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, बोलीं- सावन के अंधे को हरियाली दिखती है Nawab Malik Allegations Sameer Wankhede wife Kranti Wankhede reacts Malik vs Wankhede: नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, बोलीं- सावन के अंधे को हरियाली दिखती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/54001a457a48d05dff62954916c033a2_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की तरफ से एनसीबी के समीर वानखेड़े पर हमला और तेज होता जा रहा है. नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए वसूली करते हैं और करोड़ों रुपये के कपड़े पहनते हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा कि सावन के अंधे को हरियाली दिखती है.
क्रांति ने ट्वीट करते हुए कहा- समीर की सभी संपत्ति उनकी मां ने अर्जित की है, जिस वक्त वह जिंदा थी. वास्तव में कुल संपत्ति 50 ना कि 100 करोड़ की. 15 साल की आयु से समीर वानखेड़े के पास ये है और सभी कागजात सरकारी नौकरशाह के नियमों के अनुसार सरकार के सामने पेश किए जाते हैं. वे बेनामी संपत्ति नहीं है.
All of Sameer’s properties r made by his mother when she was alive.definitely nt worth 50 n 100cr.Sameer owns them since 15yrs of age onwards,all documents r produced 2 the government every yr as per rules for civil servants.They r not BENAMI.Sawan ke andhe ko haryali dikhti hai.
— Kranti Redkar Wankhede (@KrantiRedkar) November 2, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले, नवाब मलिक ने आरोप लगाया समीर वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी 70 हजार की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनते हैं. वह रोज नए कपड़े पहनते हैं. वानखेड़े के जूते ढाई लाख रुपये की कीमत के होते हैं. वानखेड़े के कपड़ों की कीमत पीएम मोदी से भी ज्यादा महंगे हैं.
उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े की पेंट 1 लाख रुपये की होती है. मैं इस बात पर कायम हूं कि समीर वानखेड़े ने वसूली की है और इसकी जांच होनी चाहिए. ड्रग्स का खुला खेल कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं चल सकता है.
मलिक ने आगे कहा कि जिन्हें ड्रग्स रोकने की जिम्मेदारी दी गई वही अगर प्राइवेट आर्मी बनाकर उगाही का काम करेंगे यह बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फंसाया गया है जबकि आरोप लगाने वाला फरार है और इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना होगा. यह पूरी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. नेताओं को डराने और सत्ता के दुरुपयोग का काम हो.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)