Devendra Fadnavis vs Nawab Malik: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से संबंध वाले बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस के लगाए आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उनके ऊपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके कभी भी अंडरवर्ल्ड से ताल्लुकात नहीं रहे हैं. नवाब मलिक ने कहा कि उनके जीवन में या फिर प्रतिनिधि के तौर पर कभी भी इस तरह के उन पर आरोप नहीं लगाए गए.
उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि वह बम फोड़ेंगे लेकिन ये तो बेबुनियाद आरोप हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र जी का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है इसकी जानकारी देंगे. एनसीपी नेता ने आगे कहा कि डेढ़ लाख की जमीन कौड़ी की कीमत पर ली गई. 1984 में यह सोसाइटी बनी. 150 से अधिक लोगो को मकान बेचा गया. हमारा गोडाउन वहां पर है. मुनीरा से लीज पर लिया गया. उसी प्रॉपर्टी में 4 दुकानें है.
उन्होंने कहा कि देवेंद्र जी को उनके मुखबीर बता नही पाए की सरदार वली खान का आज भी घर है. गोवावाला परिवार का सिक्योरिटी गार्ड का काम सरदार वली खान के पिता करते थे. मलिक ने आगे कहा कि नवाब मालिक किसी भी तरह से अंडरवर्ल्ड के दबाव और ब्लास्ट आरोपी से कोई दबाव डालकर नही खरीदा. देवेंद्र जी ने राई का पर्वत बनाने का काम किया.
उन्होंने आगे कहा कि 20 रुपए फुट में जमीन लिया, यह झूठ बोलो तो ढंग से बोलो. सारे आरोप बेबुनियाद है. नवाब मालिक का किसी भी तरह अंडरवर्ल्ड से संबंध नही. कल 10 बजे अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम गिराउंगा. शहर को कैसे बंधक बनाया था इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 1999 में देवेंद्र पहली बार शहर में आए. पहले मुंडे साहब दावूद को लोगो से जोड़ते थे. 62 साल के जीवन में, या लोकप्रतिनिधि के तौर पर कभी किसी ने आरोप नही लगाए. आपको जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी है.
गौरतलब है कि मुंबई ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में फडणवीस के इशारे पर ही ड्रग्स का रैकेट चलता था. इसके साथ ही, मलिक ने यह भी कहा था कि अपनी प्राइवेट आर्मी के जरिए समीर वानखेड़े वसूली का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: