Aryan Khan Case: नवाब मलिक ने मामले को बताया 'फर्जी', कहा- मुंबई में ‘आतंकवाद’ फैला रहे हैं BJP और NCB
Aryan Khan Case: नवाब मलिक ने दावा किया है कि क्रूज से ड्रग्स की कथित बरामदगी से संबंधित मामला ‘फर्जी’ है और गिरफ्तारी सिर्फ व्हाट्सएप बातचीत के आधार पर की गई थी.
![Aryan Khan Case: नवाब मलिक ने मामले को बताया 'फर्जी', कहा- मुंबई में ‘आतंकवाद’ फैला रहे हैं BJP और NCB Nawab Malik calls cruise drug case 'fake' says NCB misleading court Aryan Khan Case: नवाब मलिक ने मामले को बताया 'फर्जी', कहा- मुंबई में ‘आतंकवाद’ फैला रहे हैं BJP और NCB](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/7587ecfda08676169ee396c2ea080226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) बीजेपी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर हमलावर हैं. अब नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और एनसीबी मिलकर मुंबई में 'आतंकवाद' फैला रहे हैं. नवाब मलिक ने केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक वानखेड़े की व्हाट्सएप बातचीत की जांच करने संबंधी अपनी मांग को फिर से दोहराते हुए कहा कि इससे पता चलेगा कि एनसीबी के मामले कितने ‘फर्जी’ हैं.
सरकार को बदनाम करने के लिए NCB का इस्तेमाल किया जा रहा है- नवाब मलिक
नवाब मलिक ने दावा किया है कि क्रूज से ड्रग्स की कथित बरामदगी से संबंधित मामला ‘फर्जी’ है और गिरफ्तारी सिर्फ व्हाट्सएप बातचीत के आधार पर की गई थी. मंत्री ने कहा कि जहाज पर छापे के बाद उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी आरोपी हैं और इस समय जेल में बंद हैं. मलिक ने आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को बदनाम करने के लिए एनसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे.
जमानत के लिए आर्यन खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख
मुंबई में तट के पास क्रूज जहाज से ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में आर्यन खान जेल में बंद हैं. कल विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके वकीलों ने तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दे दी. आर्यन की इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है. आर्यन के वकीलों की तरफ से आज न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे की एकल पीठ के समक्ष अपील को पेश किए जाने की संभावना है. महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने आर्यन और दो अन्य को बुधवार दोपहर जमानत देने से इनकार कर दिया था. विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों अरबाज मर्चेंट और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कोर्ट में पेशी- जेल प्रशासन
वहीं, ऑर्थर रोड जेल प्रशासन ने बताया है कि आर्य़न खान समेत सभी आरोपियों को आज हाईकोर्ट नहीं ले जाया जाएगा. बल्कि सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट रूम में पेश किया जाएगा. तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें-
Cabinet Meeting: केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी, कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का किया जा सकता है एलान
Madhya Pradesh News: डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले ड्यूटी पर थीं DSP, सीएम शिवराज सिंह ने जज्बे को सराहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)