ऐश्वर्या राय से ED की पूछताछ पर Nawab Malik बोले- UP में चुनाव है, ये जया बच्चन पर दबाव बनाने के लिए हो रहा
Nawab Malik On Aishwarya Rai Bachchan: नवाब मलिक ने कहा कि जया बच्चन SP की सांसद सदस्य हैं. पनामा लीक का मामला नया नहीं. सेलेक्टिव नोटिस दिया गया और पूछताछ हुई तो निश्चिततौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Nawab Malik On Aishwarya Rai Bachchan: पनामा पेपर्स (Panama Papers) मामले में फिल्म अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ पर एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान इस पूछताछ की टाइमिंग पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद (MP) सदस्य हैं. पनामा लीक का मामला नया नहीं है. सेलेक्टिव नोटिस दिया गया और पूछताछ हुई तो निश्चिततौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में नवाब मलिक ने कहा, "इसकी टाइमिंग देखने के बाद तो लग रहा है. जया बच्चन जी समाजवादी पार्टी की सांसद सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जिस तरह से चीज़ें हो रही हैं और पनामा लीक का मामला कोई नया नहीं है. और बहुत सारे नाम हैं. सेलेक्टिव जिस तरह से नोटिस दिया गया. पूछताछ हुई. तो निश्चित रूप से सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं राजनीति से प्रेरित तो नहीं."
नवाब मलिक ने कहा, "इसकी टाइमिंग ही सबसे बड़ा सवाल है. क्या जया बच्चन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. जिस तरह से वो संसद में बोल रही थीं. हमें लगता है कि निश्चित रूप से राजनीति से प्रेरित है ये मामला. उत्तर प्रदेश के चुनाव बेहद पास हैं. इसको लेकर जया बच्चन पर दबाव बनाने के लिये किया जा रहा है. ये सवाल स्वाभाविक है और इससे इंकार नहीं किया जा सकता."
ईडी ने की करीब 7 घंटे की पूछताछ
पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी ने सोमवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने उनके खिलाफ पेशी का समन जारी किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या ईडी मुख्यालय पहुंचीं थीं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2022 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है. सात घंटे की पूछताछ में ऐश्वर्या से प्रवर्तन निदेशालय ने 37 सवाल पूछे.