पीएम-पवार की मुलाकात पर नवाब मलिक का बयान, सीएम अमरिंदर की नाराज़गी दूर करने का दावा और राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं को मंत्र | बड़ी खबरें
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि बीजेपी और एनसीपी नदी के दो छोर हैं. जब तक नदी में पानी है, ये दोनों साथ नहीं आ सकते.
1. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि बीजेपी और एनसीपी नदी के दो छोर हैं. जब तक नदी में पानी है, ये दोनों साथ नहीं आ सकते. उनका ये बयान तब आया जब दिल्ली में एनसीपी के मुखिया शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई. बातचीत किन मुद्दों पर हुई इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन शिवसेना का कहना है कि पवार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बन सकते हैं. https://bit.ly/3wNntYs
2. पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच हरीश रावत ने चंडीगढ़ में नाराज सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद रावत ने कहा सीएम अमरिंदर ने पहले जो बयान दिया था कि जो निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी वो उसको मानेंगे, आज उन्होंने अपने उस बयान को दोहराया है. अब नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. https://bit.ly/3kupTZU
3. सीएम पद से इस्तीफे की अटकलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, नेतृत्व ने खराब सेहत और बढ़ती उम्र की वजह से पद छोड़ने को कहा है. वहीं, खुद येदियुरप्पा ने इस्तीफे की पेशकश का खंडन किया. https://bit.ly/2UTius6
4. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के लाखों किसानों को बिजली बिल पर बड़ी राहत देने का एलान किया. नई योजना के तहत राज्य के हर किसान परिवार को बिजली बिल पर हर महीने 1000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. ये सब्सिडी सीधे किसानों के बैंक खाते में जाएगी. इस योजना से 15 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. https://bit.ly/2TfGuoQ
5. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-दूसरे की ताकत बनने और नहीं डरने की बात कही है. कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं की वर्चुअल मीटिंग का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "एक दूसरे की ताक़त बनकर खड़े रहेंगे- नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे!"
India vs Sri Lanka: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, संजू सैमसन का डेब्यू लगभग तय https://bit.ly/3hJZ3Li
ICMR की स्टडी में खुलासा- वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की कोरोना की दूसरी लहर में कम हुईं मौतें https://bit.ly/3reIsm6
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.