Nawab Malik के परिवार ने Fadnavis को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस, दामाद के पास से ड्रग्स मिलने की कही थी बात
Nawab Malik vs Devendra Fadnavis: नवाब ने फडणवीस को टारगेट करते हुए कहा कि जिस तरह देवेंद्र ने मुझे एक जानवर के नाम से पुकारा है ये उनका कल्चर दिखाता है.
Nawab Malik vs Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के खिलाफ उनकी बेटी और दामाद समीर खान ने 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस कुछ दिन पहले आरोप लगा रहे थे की मेरे दामाद के पास से ड्रग्स मिला है. अब मेरी बेटी ने बिना किसी सबूत के लगाए इस आरोप पर फडणवीस को नोटिस भेजकर कहा है कि वह माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगा तो मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
इसके अलावा मलिक ने कल ही गुजरात में मिले 350 करोड़ के ड्रग्स के मामले को उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा , 'मैं उम्मीद करता हूं, इसकी मामले की गहन जांच होगी'. मलिक ने कहा कि गुजरात में ड्रग्स का पकड़ा जाना संयोग नहीं हो सकता. मैं NCB से विनती करता हूं कि वो इस मामले की जांच करें. उन्होंने कहा कि साल 1985 का कानून इसलिए बनाया गया था कि देश को नशामुक्त किया जाए. लेकिन यहां गुजरात से ड्रग्स आ रही है. NCB को गुजरात के ड्रग कनेक्शन को देश के सामने लाना चाहिए. गुजरात से ड्रग्स को फैलाया जा रहा है. इसको DG NCB गम्भीरता से लें और इसकी छानबीन भी होनी चाहिए.
मुझे जानवर के नाम से पुकारना उनका कल्चर दिखाता है
नवाब ने फडणवीस को टारगेट करते हुए कहा कि जिस तरह देवेंद्र ने मुझे एक जानवर के नाम से मुझे पुकारा है ये उनका कल्चर दिखाता है. इनके नेता विपक्षी दलों के नेताओं को कुत्ता- बिल्ली कहतें है. इंसान इंसान होता है. हम किसी पर ऐसी टिप्पणी नहीं करतें. हालांकि उनका इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल करना और जानवरों से तुलना करना इनकी मानसिकता सामने ला रही है.
पवार साहब और सीएम दोनों का है साथ
उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने हमारे काम की प्रशंसा की. पूरा कैबिनेट मेरा साथ है. शरद पवार और पूरी पार्टी मेरे साथ है. लेकिन, अभी मैं अकेले ही इन सभी के लिए काफी हूं. BJP ये प्रचारित कर रही थी की नवाब मलिक लड़ाई में अकेले पड़ रहे है. लेकिन मेरे साथ पवार साहब और सीएम दोनों का साथ है.
ये भी पढ़ें: