(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डेढ़ घंटे चली शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, कल इन नेताओं और प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक करेंगे NCP चीफ
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि आज सुबह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार से मुलाकात की. प्रशांत किशोर जानते हैं कि क्या भविष्य की राजनीति रूप ले सकती है और मैं ऐसा मानता हूं कि उन्होंने इस बारे में शरद पवार को बातें बताई हैं.
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नेतृत्व में मंगलवार को विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस दौरान एनसीपी, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता शामिल होंगे. यह बैठक शाम 4 बजे उनके आवास 6 जनपथ, नई दिल्ली पर होगी. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार की अध्यक्षता में नई दिल्ली में कल यह बैठक होने जा रही है.
राजनीतिक हालात स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा
नवाब मलिक ने बताया कि आगामी लोकसभा सत्र को लेकर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के ऊपर भी बात होगी. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल से विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए लगातार काम करेंगे.
एनसीपी नेता ने आगे कहा कि आज सुबह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार से मुलाकात की. प्रशांत किशोर जानते हैं कि क्या भविष्य की राजनीति रूप ले सकती है और मैं ऐसा मानता हूं कि उन्होंने इस बारे में शरद पवार को बातें बताई हैं.
पवार-प्रशांत किशोर मुलाकात के बाद अटकलें तेज
गौरतलब है कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में अटकलों के जोर पकड़ने के बीच इस महीने इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात है. सूत्रों ने बताया कि किशोर और पवार के बीच राकांपा प्रमुख के आवास पर बंद कमरे में बातचीत हुई तथा यह करीब डेढ़ घंटे चली.
पवार के आवास पर राकांपा की आम सभा की प्रस्तावित बैठक से एक दिन पहले यह मुलाकात हुई. किशोर ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह 11 जून को भी पवार से मिले थे, जिसके बाद बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने की चर्चा को तूल मिला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं अब तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के भी मंगलवार को पवार से मुलाकात करने की उम्मीद है. किशोर, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान का हिस्सा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कई अन्य गैर-राजग दलों के लिए चुनाव रणनीतिकार के तौर पर काम किया.
उन्होंने इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक की चुनावी रणनीति तैयार की थी. वह 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जद(यू) और राजद गठबंधन के लिए भी चुनाव रणनीतिकार रहे थे.
ये भी पढ़ें: शरद पवार के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में प्रशांत किशोर से की मुलाकात