Nawab Malik vs Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ऊपर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट समेत कई आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि झूठे सार्टिफिकेट के आधार पर समीर वानखेड़े ने नौकरी पाई है. इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने नवाब मलिक के सारे दावे को झूठा करार दिया है.


समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि कोई भी किसी के खिलाफ चिट्ठी लिख सकता है. ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है, लेकिन यह सच नहीं होता है. अगर उनके पास सबूत है तो कोर्ट में रखेंगे. ये सच नहीं होता है. मेरे पति की जाति का केस से कोई लेना देना नहीं है. आरोप लगा रहे हैं तो सबूत भी सामने रखें. उन्होंने आगे कहा कि एक आदमी फर्जी बना सकता है, लेकिन उनके गांव का सार्टिफिकेट देख लीजिए, पूरा गांव नहीं फर्जी बना सकता है. समीर के दस्तावेज असली है.


उन्होंने कहा कि मेरे पास जो समीर वानखेड़े का असली बर्थ सर्टिफिकेट है वो फादर इन लॉ देख चुके हैं. ऐसे में कोई भी सबूत है तो उसे वे अदालत में रखें. क्रांति ने कहा कि हम सिंपल लोग है, हमारे पास इतने पैसे नहीं है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम जरूर कोर्ट का रूख करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि समीर ईमानदार ऑफिसर है, इस वजह से बहुत लोगों को परेशानी होती होगी. इसलिए कुछ लोग चाहते होंगे कि वे हट जाएं, इसलिए ऐसा हो रहा है. 


नवाब मलिक के आरोपों पर दस्तावेजों से जवाब 


NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने परिवार का कास्ट सर्टिफिकेट दिया है पर खुद का नाम वाला सर्टिफिकेट नही दिया है. समीर वानखेड़े ने मीडिया को परिवार सदस्यों का कास्ट सर्टिफिकेट, वंशावली, जन्म सर्टिफिकेट, कोतवाली रजिस्टर कॉपी, परिवार की फोटो साझा की है और बताया कि उन्होंने किसी दस्तावेज से छेड़छाड़ नही किया. नवाब मालिक के आरोपों पर दस्तावेजों से जवाब दिया.


ये भी पढ़ें:


Nawab Malik vs Sameer Wankhede: फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी, सीक्रेट लेटर... नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए ये 10 बड़े आरोप


Explained: ड्रग्स केस की जांच करते-करते कैसे खुद ही फंस गए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े?