Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक के फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर बोले समीर वानखेड़े- मुंबई आकर दूंगा जवाब
Sameer Wankhede Birth Certificate Allegation: नवाब मलिक ने सर्टिफिक्ट में फर्जीवाड़ा करने के मामले में शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट वैलिडिटी कमेटी के पास यह मामला ले जाकर इसकी जांच करने की मांग की है.
![Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक के फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर बोले समीर वानखेड़े- मुंबई आकर दूंगा जवाब Nawab Malik vs Sameer Wankhede: On the allegation of fake certificate of Nawab Malik, Sameer Wankhode said I will come to Mumbai and answer Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक के फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर बोले समीर वानखेड़े- मुंबई आकर दूंगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/37b3f6320d9cbdeab5f89f36ba52b620_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sameer Wankhede Birth Certificate Allegation: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. इसी मामले में आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ट्विटर पर साझा किए सर्टिफिकेट को वानखेड़े का असली बर्थ सर्टिफिकेट बताया है. वहीं फिलहाल इस मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं मंत्री के इन सारे आरोपों का जवाब मुंबई आकर दूंगा.
दरअसल नवाब मलिक ने कल सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में उन्होंने वानखेड़े की एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए मलिक ने लिखा पहचान कौन? जबकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नगर निगम के प्रमाण पत्र की तस्वीर साझा की. इस प्रमाण पत्र में समीर के पिता का नाम 'दाउद क. वानखेड़े' लिखा है. वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा है. हालांकि इस मामले में वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े (Father Gyandev Wankhede) ने मलिक पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कभी भी धर्म नहीं बदला. उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप गलत है. उनकी इंटरकास्ट शादी हुई थी, लेकिन उन्होंने या उनकी पत्नी ने कभी अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था.
Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा pic.twitter.com/rjdOkPs4T6
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 25, 2021
दलित का हक छीनने का लगा आरोप
बता दें कि प्रेस कॉन्फेंस के दौरान मलिक ने वानखेड़े के ऊपर किसी दलित का हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा, "फर्जी दस्तावेज बनाकर कोई व्यक्ति शेड्यूल कास्ट के कोटे में अगर नौकरी हासिल करता है तो किसी गरीब का हक मारा जा रहा है. इस हक की लड़ाई को हम आगे लेकर जाएंगे और उस दलित भाई को उसका हक वापस दिलाएंगे." वहीं उन्होंने सर्टिफिक्ट में फर्जीवाड़ा करने के मामले में शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट वैलिडिटी कमेटी के पास यह मामला ले जाकर इसकी जांच करने की मांग की है. इसके अलावा मलिक ने बिना किसी का नाम लिए NCB में वसूली किए जाने का दावा किया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा मालदीव में भी वसूली हुई है. वहां बड़ी मात्रा में पैसे बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
खाद्य तेलों और प्याज़-टमाटरों की कीमत से लोग बेहाल, जानें कब तक मिल सकती है राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)