Naxals Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार (6 जनवरी, 2025) को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के डीआरजी जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. इस भयानक हमले का वीडियो भी सामने आया, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि नक्सलियों ने जिस गाड़ी पर हमला किया, उसके चिथड़े उड़ गए.
नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी हमले से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और एक एक पार्ट्स उड़कर नजदीक के पेड़ों में 25 फीट की ऊंचाई पर जा फंसे. कुछ पार्ट्स तो 30 फीट दूर जाकर गिरे. गाड़ी के अलग अलग हिस्सों को पेड़ों से निकालने के लिए जेसीबी को बुलवाना पड़ा. भयानक विस्फोट के कारण जमीन पर 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और मिट्टी आस पास फैल गई. धमाका इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार जवानों के क्षत विक्षत हो गए. इसके बाद कई सुरक्षाबल के कई जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते नजर आए.
IED अटैक के बाद मौके पर पहुंची NIA की टीम
बीजापुर में नक्सली हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
क्या बोले अमित शाह?
इस नक्सली हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.
डीआरजी जवान बीजापुर से एक संयुक्त ऑपरेशन को पूरा कर के लौट रहे थे. दोपहर करीब दो बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED अटैक को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- देश में HMPV वायरस के 3 केस आए सामने, संक्रमित होने वाले तीनों शिशु; अलर्ट पर सारे राज्य, हो रही तगड़ी निगरानी