नक्सलियों ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक वन चौकी में लगाई आग
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर मोतीनाला थाना क्षेत्र के लतावर दादर वनक्षेत्र में नक्सलियों ने गुरूवार रात वन विभाग की एक चौकी में आग लगा दी.
भोपाल: मध्यप्रदेश-छत्त्तीसगढ़ सीमा पर आदिवासी बहुल मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरूवार रात वन विभाग की एक चौकी को आग लगा दी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
बालाघाट पुलिस रेंज के महानिरीक्षक जी जर्नादन ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर मोतीनाला थाना क्षेत्र के लतावर दादर वनक्षेत्र में नक्सलियों ने गुरूवार रात वन विभाग की एक चौकी में आग लगा दी. दरअसल घटना के वक्त चौकी में कोई वनकर्मी मौजूद नहीं था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.
महानिरीक्षक ने कहा कि नक्सलियों के एक बड़े संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये संगठन मध्यप्रदेश के मंडला जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने 12 फरवरी को इस इलाके में वनकर्मियों को यहां से दूर जाने की धमकी भी दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.