नई दिल्ली: देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस संकट से जूझ रही है. इसके साथ ही भारत समेत पूरी दुनिया एक और संकट से जूझ रही है और वो है फेक न्यूज़ का संकट. फेक न्यूज़ को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत ने भी चिंता चाहिर और फेक न्यूज़ को लेकर मीडिया से अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा है.


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का न्यूज़ बॉडकास्ट एसोसिएशन ने स्वागत किया है.


एनबीए ने इस बात पर भी खुशी जताई कि इसे लेकर सरकार रोज एक बुलेटिन जारी करेगी जिसमें लोगों की शंकाओं को दूर किया जाएगा. एनबीए कहना है कि इससे मीडिया को लोगों के भ्रम दूर करने और सही रिपोर्टिंग में मदद मिलेगी. यह बात एनबीए के प्रेसिडेंट रजत शर्मा ने एक बयान जारी कर कही है.


इसके साथ ही एनबीए ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ध्यान रखने की सराहना की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महामारी पर चर्चा, डिबेट और कवरेज में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं करता है.