नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले में हुए हमले के बाद देश भर में लोग गुस्से में हैं. इस हमले के बाद कई राज्यों से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल खड़े किये हैं.





उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''एक सोची समझी साजिश के तहत एक पूरे कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. हमारे जो बच्चे-बच्चियां बाहर के यूनिवर्सिटी में तालीम हासिल करने गए, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.''


उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मेरी चिंता मुख्यधारा के नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के बारे में है. एक तरफ, आप हमें बता रहे हैं कि हमें संसद और विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहना है, दूसरी ओर, आप हमें बता रहे हैं कि अब हम राज्य के संरक्षण के लायक नहीं हैं.''


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हम कभी भी हिंसा और आतंक के पक्ष में नहीं रहे हैं, हम केवल बातचीत के जरिए हल निकालने के पक्षधर हैं. जब हम बातचीत की बात करते हैं तो हम देश विरोधी हो जाते हैं, लेकिन सऊदी अरब के साथ संयुक्त बयान में, दोनों नेता समग्र वार्ता के बारे में बात करते हैं.''


बता दें कि पुलवामा हमले के बाद देश के कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही थी कि लोग आतंकियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. कुछ यूनिवर्सिटीज के छात्रों पर ऐसा करने को लेकर कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा देहरादून के दो कॉलेजों ने अगले सत्र में कश्मीरी छात्रों को एडमिशन न देने का भी फरमान जारी किया है.


पुलवामा हमले पर चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान ने नहीं ली सीख, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन


यह भी देखें