Trilochan Singh Murder Case: पोस्टमॉर्टम से खुलासा- सिर में गोली मारकर की गई थी NC नेता त्रिलोचन की हत्या
अभी तक की जांच में पुलिस को लग रहा है कि 2 सितंबर को ही त्रिलोचन सिंह की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की दो टीमें जम्मू में भी इस मामले की जांच में जुटी हैं.
Trilochan Singh Murder Case: जम्मू कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. हत्या के इस मामले में पुलिस प्राइम सस्पेक्ट हरप्रीत सिंह और हरदीप की तलाश में जुटी है, लेकिन दोनों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वही शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि त्रिलोचन सिंह की हत्या सर में गोली मारकर की गई थी.
2 सितंबर को ही त्रिलोचन सिंह की हत्या होने की आशंका
क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो क़त्ल की वारदात को अंजाम देने बाद हरप्रीत सिंह मोती नगर के उसी फ्लैट में रह रहा था, जहां पर हत्या को अंजाम दिया गया था. अभी तक की जांच में पुलिस को लग रहा है कि 2 सितंबर को ही त्रिलोचन सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हरप्रीत 7 सितंबर तक फ्लैट में रहा.
इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने यह भी बताया कि हरप्रीत सिंह के साथी हरमीत ने 2 सितंबर से 7 सितंबर तक oyo रूम लिया हुआ था. ये रूम मोती नगर के जिस फ्लैट में क़त्ल किया गया था, उसके पास ही लिया गया था.
पुलिस की दो टीमें जम्मू में भी कर रही हैं जांच
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का यह भी कहना है कि कत्ल करने के बाद से हरप्रीत लगातार अपनी बहन के संपर्क में था. हरप्रीत सिंह की बहन जम्मू में रहती हैं. पुलिस की दो टीमें जम्मू में भी इस मामले की जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी तक हरप्रीत की बहन से पुलिस का कोई संपर्क नहीं हो पाया है.