ऑपरेशन 'सागर मंथन': NCB और गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 2000 करोड़ की ड्रग्स संग पकड़े 8 ईरानी
NCB के मुताबिक एक पुख्ता सूचना मिली थी कि एक बिना रजिस्टर वाला जहाज, जिसमें AIS (ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) भी नहीं था. भारतीय समुद्री सीमा में नशीले पदार्थ लेकर आने वाला है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की ATS के जॉइंट ऑपरेशन में भारतीय समुद्री सीमा में लगभग 700 किलो मेथ ड्रग्स की खेप पकड़ी गई. इस ऑपरेशन के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईरानी बता रहे है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए है.
पिछले कई दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सागर मंथन के नाम से एक ऑपरेशन चला रहा है. ये ऑपरेशन में खासतौर से भारत में हो रही ड्रग्स की तस्करी के लिए चलाया जा रहा है. इससे पहले भी ऑपरेशन सागर मंथन में नारकोटिक्स की टीम कई किलो ड्रग्स की खेप बरामद कर चुकी है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक इस ऑपरेशन का मकसद समुद्री रास्ते से हो रही ड्रग्स की तस्करी को रोकना है.
NCB को मिली थी पुख्ता सूचना
NCB के मुताबिक एक पुख्ता सूचना मिली थी कि एक बिना रजिस्टर वाला जहाज, जिसमें AIS (ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) भी नहीं था. भारतीय समुद्री सीमा में नशीले पदार्थ लेकर आने वाला है. इसी इनपुट के आधार पर "सागर-मंथन - 4" नाम से ऑपरेशन शुरू किया गया. भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री सर्च ऑपरेशन के जरिए इस जहाज को पकड़ा. ये ऑपरेशन 15 नवंबर 2024 को किया गया. इस ऑपरेशन में विदेशों नारकोटिक्स एजेंसियों से भी मदद ली जा रही है ताकि इस ड्रग सिंडिकेट के पीछे और आगे के लिंक का पता लगाया जा सके.
3400 किलो नशीले पदार्थ जब्त
ऑपरेशन "सागर-मंथन" की शुरुआत इस साल की शुरुआत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की थी. इसके तहत भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात पुलिस के एटीएस के साथ मिलकर कई समुद्री सर्च ऑपेरशन चलाए गए है. अब तक इस ऑपरेशन में करीब 3400 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए गए है और 11 ईरानी तथा 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'UPSC परीक्षा की जगह बिजनेस स्कूल से हो IAS अधिकारियों का चयन', नारायणमूर्ति का PM मोदी को सुझाव