NCB-Indian Navy Seizes 200 KG Heroine: NCB और भारतीय नौसेना ने कोच्चि कोस्ट पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस दौरान एक ईरानी नाव से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. इस ऑपरेशन में वोट पर सवार लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. 


एनसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इंडियन नेवी के साथ एक संयुक्त अभियान के जरिए कोच्चि तट से एक ईरानी नाव से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है. एनसीबी के मुताबिक नाव पर सवार 6 क्रू मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है. 






मुंबई में डीआरआई का ऑपरेशन


वहीं इससे डीआरआई ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की 16 किलो हाई क्वालिटी हेरोइन बरादम की. डीआरआई मुंबई के मुताबिक आरोपी ने ड्रग्स को छुपाने के लिए ट्रॉली वैग में एक फेक कैविटी बना दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 


अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला. डीआरआई अधिकारी ने बताया कि हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था. उन्होंने कहा कि केरल निवासी आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच जारी है.






ये भी पढ़ें :