Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सईल ने एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रभाकर ने ये आरोप एक एफिडेविट के जरिए लगाए हैं. वहीं, गवाह प्रभाकर ने क्रूज ड्रग्स मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. प्रभाकर के इन आरोपों पर अब एनसीबी का बयान आया है. एनसीबी ने कहा कि हमारे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है.
एनसीबी के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के डीडीजी ने कहा, "एनसीबी के एक क्राइम केस में गवाह प्रभाकर सईल का हलफनामा मेरे संज्ञान में आया है. जैसा कि वे गवाह हैं और मामला अभी विचाराधीन है, इसलिए उन्हें अपनी विनती सोशल मीडिया के बजाय कोर्ट में सबमिट करने की जरुरत है. हमारे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है."
बता दें कि प्रभाकर सईल ने एफिडेविट के जरिए आरोप लगाया है कि सादे कागज को पंचनामा बताते हुए उनके हस्ताक्षर कराए गए. उन्होंने अपने एफिडेविट के जरिए दावा किया है कि जिस रात क्रूज पर एनसीबी ने छापेमारी की उस वक्त वह मुख्य गवाह केपी गोसावी के साथ था. प्रभाकर ने खुलासा करते हुए दावा किया है कि क्रूज पर जब्ती की कार्रवाई को लेकर उसके पास कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं पैसे के लेनदेन के संबंध में भी चौंकाने वाली बातें प्रभाकर ने अपने हलफनामे में की है. प्रभाकर ने बताया कि सैम डिसूजा नाम के शख्स को केपी गोसावी के साथ पहली बार एनसीबी दफ्तर के नीचे देखा. क्रूज पर छापेमारी के दौरान कुछ वीडियो भी शूट करने का दावा प्रभाकर ने किया है, जिसमें से एक वीडियो में केपी गोसावी आर्यन खान की किसी से फोन पर बात करा रहे हैं.
प्रभाकर ने आरोप लगाया कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपये की बात करते हुए उन्होंने सुना है. 18 करोड़ पर बात बनी, ऐसा कहते हुए भी सुना है. प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम डिसूजा ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही है. वहीं, प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा की मुलाकात सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से मुंबई के लोअर परेल इलाके में नीली कलर की मर्सिडीज कार में हुई है, जहां इन तीनों के बीच मुलाकात भी हुई.
IPL Teams: BCCI को नई IPL टीमों से 7-10 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद, जानिए कौन-कौन है दावेदार
Covid-19: डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है ये नया प्रकार, भारत में 7 मामले आए सामने