(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Home Minister Efficiency Medal: NCB के 14 अधिकारियों को गृह मंत्रालय ने दिया अवार्ड, ड्रग्स की रोकथाम को लेकर बेहतरीन काम का मिला इनाम
Union Home Minister Efficiency Medal: NCB के 5 उत्कृष्ट मामलों को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की ओर से मान्यता दी गई और 14 एनसीबी अधिकारियों को उत्कृष्टता पदक दिए जाने की घोषणा की गई है.
Union Home Minister Efficiency Medal: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा की गई है. इसके लिए NCB के 14 अधिकारियों को गृहमंत्री दक्षता पदक दिए जाने की घोषणा की गई है.
साथ ही अवार्ड के साथ NCB के 5 उत्कृष्ट मामलों का जिक्र भी किया गया है, जो इस प्रकार है- समुद्री तस्करी, डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी आधारित तस्करी, कोकीन तस्करी और एनपीएस तस्करी के खिलाफ NCB की कार्रवाई को गृह मंत्रालय ने बड़ी उपलब्धि माना है.
NCB के 14 अधिकारियों को दिया गया अवार्ड
दरअसल, 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के मौके पर, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिए जाने की घोषणा की थी. इसके तहत गृह मंत्रालय ने NCB के 14 अधिकारियों को पदक दिए जाने की घोषणा की. अवार्ड MHA के द्वारा कई केंद्रीय संगठनों के अधिकारियों के साथ-साथ सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों द्वारा विशेष संचालन और जांच सहित चार क्षेत्रों में बड़े उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. इस साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 14 अधिकारियों को इस पदक से सम्मानित किया जा रहा है. इस दौरान 9 अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने और 5 को जांच में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
क्या है ऑपरेशन सागर मंथन-1 ?
इसी साल फरवरी, 2024 में ऑपरेशन सागर मंथन-1 के संचालन के लिए 09 अधिकारियों को विशेष ऑपरेशन पदक प्रदान किया गया है, जिसमें भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के अधिकारियों के मेलजोल में पोरबंदर के तट पर एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज से चरस (हशीश), हेरोइन और मेथामफेटामाइन सहित कुल 3272 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए थे. इसके लिए NCB के ज्ञानेश्वर सिंह, डीडीजी (ओईसी), एसडी जंबोतकर (अतिरिक्त निदेशक ओपीएस), सागर प्रताप कौशिक (सहायक निदेशक ओपीएस), संदीप (निरीक्षक), योगेंद्र सिंह (निरीक्षक), प्रथम राठी (एसआई), मोहित कुमार (सहायक), नवनीत कुमार (एसए) और अखिल रेमेश (सीटी) को अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर ऑपरेशन की योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है.
भारत के सबसे बड़े और बेस्ट रेटेड डार्कनेट
भारत के सबसे बड़े और बेस्ट रेटेड डार्कनेट विक्रेता जाम्बाडा कार्टेल से जुड़े मामलों की जांच के लिए दो पदक दिल्ली जोनल यूनिट के चेतन शर्मा (निरीक्षक) और सचिन कुमार (निरीक्षक) को प्रदान किया गया, जिसमें डार्कनेट फ़ोरम मामले में सबसे अधिक संख्या में एलएसडी ब्लॉट्स (29,013) जब्त किए गए थे. जांच में अच्छे काम के लिए अरविंद एम.आर., अधीक्षक (ऑप्स), एनसीबी मुख्यालय को पदक भी प्रदान किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय सूडो एफेड्रिन तस्करी सिंडिकेट का खात्मा
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और भारत में फैले एक अंतरराष्ट्रीय सूडो एफेड्रिन तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने में चेतन शर्मा और सचिन कुमार की भूमिका के लिए पदक दिया जा रहा है. ऑपरेशन में एक तमिल फिल्म निर्माता सहित पांच लोगों को भी फरवरी, 2024 में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इस जांच ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी), अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (आईएनसीबी) और ड्रग प्रवर्तन एजेंसी (डीईए), यूएसए, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी), ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पुलिस जैसी प्रमुख जांच एजेंसियों की तरफ से प्रशंसा मिली थी. वहीं, मामले में जांच के लिए दक्षता पदक एनसीबी बैंगलोर के एसआई मुरारी लाल को भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के टैक्स दोगुना करने की धमकी का भारत पर क्या होगा असर, कहां हो सकता है नुकसान