Cruise Drugs Party: एनसीबी ने मुंबई के समंदर में मौजूद एक क्रूज़ पर छापेमारी कर वहां से ड्रग्स पार्टी कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लिया. इन आठ में से अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी की जानकारी आखिर एनसीबी को कैसे मिली? और किस तरह एजेंसी ने बीच समंदर में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया? इस तरह के सवाल लोगों के मन में है.
एनसीबी को ऐसे मिली पार्टी की जानकारी
मुंबई एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस क्रूज़ ड्रग्स पार्टी की जानकारी कुणाल जानी नाम के शख्स ने उन्हें दी. दरअसल कुछ दिनों पहले ही एनसीबी ने होटेल मालिक कुणाल जानी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. दरअसल कुणाल जानी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त हुआ करता था. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की पूछताछ में कुणाल जानी ने क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी.
जानकारी के बाद क्रूज़ की ड्रग्स पार्टी पर रेड
इस जानकारी के बाद एनसीबी की टीम यात्री बनकर क्रूज़ पर सवार हुई और जब बीच समंदर में क्रूज़ पहुंची और ड्रग्स पार्टी शुरू हुई तभी अधिकारियों ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया. बता दें कि क्रूज़ पर 1800 लोग सवार थे जिनमे से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में तीन की गिरफ्तारी हुई है. आर्यन खान के अलावा अरबाज़ सेठ मर्चंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है.
कब हुई कुणाल जानी की गिरफ्तारी
हाल ही में एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ़्रेंड के भाई अगिसियालोस डिमेट्रीएड्स को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद ही एजेंसी ने कुणाल को गिरफ्तार किया और फिर तार से तार जुड़ते चले गए, जो कि क्रूज़ पार्टी तक जा पहुंचे. बता दें कि कुणाल जानी पर आरोप है कि वो मिडल मैन की तरह काम करता था यानी की ड्रग पेडलर और क्लाइंट के बीच की कड़ी के तौर पर.