मुंबईः मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जिसने हाल ही में एक 21 साल की लड़की को ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था उसे कोर्ट ने 5 दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान एनसीबी ने इस लड़की को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. जांच में पता चला कि लड़की अपने गैंग के लोगों को समीर वानखेड़े पर नजर रखने बोलती थी ताकि अपने धंधे को सही सलामत रख सके.
इतना ही नही यह लड़की हर उस शख्स पर भी नजर रखती थी जो पुलिस या फिर एनसीबी के लिए खबरी का काम करता था और पता चलने पर उस खबरी को फोन पर धमकी भी देती थी.
पुलिस ने इस आरोपी जिसे डोंगरी का ड्रग क्वीन बताया जाता है उसका नाम इकरा कुरैशी है जो कि अपने धंधे की तरफ किसी नारकोटिक्स के अधिकारी की नजर तो नही है यह जानने के लिए एनसीबी की ही जासूसी करनी शुरू कर दी. हालांकि अब तक आपने सुना होगा कि ड्रग पेडलर्स को पकड़ने के लिए पुलिस उनकी जासूसी करती है अपने लोगों को उनके बीच या उनके इलाके में भेस बदलकर घूमने कहती है पर यहां पर कुछ उल्टा ही देखने मिला.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि इकरा खुद भी और उसके लोगों को एनसीबी के ऑफिस में काम करने वाले इंटेलिजेंस ऑफिसर और खुद समीर वानखेड़े पर नजर रखने बोलती थी और एनसीबी के ऑफिस के आसपास अपने लोगों को भेस बदलकर घूमने भी कहती थी.
यहां तक कि इकरा उसके लोगों ने यह पूरा पता लगा लिया था कि समीर वानखेड़े किस दिन कितने बजे ऑफिस आये, कितने बजे ऑफिस से निकले और कब अपनी टीम के साथ कहाँ रेड मारने गए. एनसीबी को जब इसका शक हुआ तो अपने ही ऑफिस के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पाया कि ये लोग तो एनसीबी पर ही नजर रक्खे हुए हैं.
कैसे पकड़ी गई थी इकरा?
जांच के दौरान एनसीबी को पता चला कि सोनू पठान और एजाज साइको से इकरा अपने ग्राहकों के लिए ड्रग्स खरीदती, उसके कई ग्राहक मुंबई के हाईप्रोफाइल क्लब में आनेवाले लोग थे. इकरा का नाम सबसे पहले तब आया जब एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़े ड्रग माफिया चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था और तब से ही इकरा की तलाश जारी थी. इकरा का नेटवर्क सीएसटी, चर्चगेट से लेकर और बांद्रा तक फैला हुआ है
इकरा हमेशा इस बारे में ध्यान देती थी कि कोई उसकी खबर एजेंसियों को न दे और पता चलने पर वो उस खबरी को धमकी भी देती थी. एबीपी न्यूज के हाथ एक ऐसा ही एक 6 सेकंड का ऑडियो क्लिप लगा है जिसमे वो एक खबरी को धमका रही है .
इस ऑडियो क्लिप में इकरा कहती है, "जितना जोर है लगा ले सिर से लेकर एड़ी तक कल ही शॉट खाएगा तू."
एनसीबी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इकरा ने ऐसे दो से तीन खबरियों की अपने गैंग के लोगों से जमकर पिटाई भी करवाई है. समीर वानखेड़े ने बताया कि 6 मार्च को उनकी एक टीम ने डोंगरी इलाके में छापेमारी कर इकरा कुरैशी को गिरफ्तार किया था और उसके घर से 52 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया था. इकरा के खिलाफ एनसीबी में दो मामले दर्ज हैं और वो दोनों ही मामलों में वांटेड आरोपी थी.
इंस्टाग्राम पर ड्रग डीलिंग!
एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इकरा कुरैशी ड्रग बेचने के लिए बड़े ही शातिर तरीका का इस्तेमाल करती थी ताकि उसे कोई पकड़ ना सके. इकरा इस कारोबार को चलाने के लिए इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थी जहां पर वो हर नए ग्राहकों से संपर्क करती और उनकी मांग पूरी करती थी.
इस लड़की ने बाकायदा 5 से 6 महिलाओं को ड्रग्स सप्लाय करने के लिए हायर किया था और एक बार ऑर्डर मिलने के बाद इन लोगों को ड्रग डिलीवरी करने के लिए भेजा जाता था.
इतना ही नही महज 21 साल की लड़की को पता है कि उसपर मोबाइल फ़ोन से भी नजर रखी जा सकती है ऐसे में वो एक डिलीवरी के लिए एक फोन का इस्तेमाल करती थी हालांकि यह साबित करना इतना आसान नही है पर एनसीबी का दावा है कि उन्हें कई सबूत मिले हैं.
एंटीलिया कांड और मनसुख हिरण मामले को लेकर पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से नौ घंटे तक एनआईए ने की पूछताछ
मुंबई में वैक्सीन की भारी कमी, 71 में से 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बंद