Aryan Khan Drugs Case: Sameer Wankhede से 4 घंटे तक पूछताछ, केपी गोसावी को लेकर NCB ने दिया ये बयान
Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से बांद्रा सीआरपीएफ कैंप में एनसीबी की विजिलेंस टीम ने बयान दर्ज किया है.
Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने एक बार फिर कहा है कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी निराधार हैं. वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल ने वसूली के आरोप लगाए हैं. जांच के लिए एनसीबी ने ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम गठित की है. इसी सिलसिले में एनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह मुंबई पहुंचे हैं. विजिलेंस टीम के सामने आज वानखेड़े पेश हुए.
सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े का बांद्रा सीआरपीएफ कैंप में एनसीबी की विजिलेंस टीम ने बयान दर्ज किया. यहां वानखेड़े करीब चार घंटे रुके. उनसे एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह ने खुद पूछताछ की. इसके बाद ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रभाकर सैल और केपी गोसावी को नोटिस जारी किए जाने का आग्रह किया था, लेकिन हमारे भरसक प्रयासों के बावजूद उनको नोटिस सर्व नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा, ''मीडिया के जरिए आग्रह है कि केपी गोसावी और प्रभाकर सैल जांच में शामिल हों. कल या परसों किसी भी दिन सीआरपीएफ मेस, बांद्रा में आकर जो भी कहना चाहते हैं कहें. आज इस टीम ने कुछ दस्तावेज इकट्ठा किए हैं. समीर वानखेड़े का बयान रिकॉर्ड किया है. बहुत सारी बातें उन्होंने रखी हैं. आने वाले समय में जरूरत के मुताबिक उनसे और भी साक्ष्य या कागजात लिए जाएंगे.''
प्रभाकर सैल का दावा
प्रभाकर सैल ने पिछले दिनों दावा किया था कि क्रूज़ जहाज छापेमारी मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक सीमर वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये मांगे थे. इसी आरोप के बाद विजिलेंस टीम गठित की गई है और सैल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इससे पहले क्रूज़ पोत पर मादक पदार्थ मामले की जांच की अगुवाई कर रहे वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय गए थे, जहां वह दो घंटे से अधिक समय तक रुके.
सूत्रों ने पहले कहा था कि जांच में, इस मामले में एनसीबी के एक अन्य स्वतंत्र गवाह के पी गोसावी के छापेमारी के बाद आर्यन खान के करीब होने और तीन अक्टूबर को मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को हिरासत में सौंपने के दौरान अधिकारियों द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं पर भी गौर किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर केपी गोसावी की आर्यन खान के साथ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. केपी गोसावी इस समय फरार है. सूत्र ने कहा कि मामले में शामिल सभी अधिकारियों और गवाहों की भूमिका की जांच की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि क्या उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून में उल्लिखित एनसीबी नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन किया था या नहीं.
Aryan Khan Bail: आर्यन खान की ज़मानत पर आज भी नहीं हुआ फैसला, अब कल होगी सुनवाई