Sameer Wankhede का कार्यकाल 31 दिसंबर को होगा समाप्त, 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां...1000 करोड़ की ड्रग्स, ऐसा रहा सफर
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जांच का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
NCB Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. उन्होंने सेवा विस्तार की मांग नहीं की है. एनसीबी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. वानखेड़े को इससे पहले सितंबर माह में चार महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.
समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जांच का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेड़े, सेवानिवृत्त महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी दयानदेव वानखेड़े के बेटे हैं.
Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede's tenure to end on 31Dec, he won't seek an extension. He arrested 96 ppl®istered 28 cases b/w Aug-Dec'20. In 2021,he arrested 234 ppl,registered 117 cases,seized over 1791 kg drugs worth appox Rs 1000cr &froze properties over Rs 11 cr: NCB
— ANI (@ANI) December 17, 2021
एनसीबी ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होगा, वह विस्तार की मांग नहीं करेंगे. उन्होंने अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक 96 लोगों को गिरफ्तार किया और 28 मामले दर्ज किए. 2021 में उन्होंने 234 लोगों को गिरफ्तार किया और 117 मामले दर्ज किए. एनसीबी ने आगे बताया कि समीर वानखेड़े ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की 1791 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त कीं और 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को फ्रीज किया.
समीर वानखेड़े ने एनसीबी के साथ अपने कार्यकाल से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के डिप्टी कमिश्नर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी के रूप में कार्य किया. बाद में वह सीमा शुल्क के सहायक आयुक्त के रूप में नियुक्त हुए और मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात थे.
मुंबई एयर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ काम करते हुए, उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को पकड़ा जो सीमा शुल्क से बच रहे थे. अगस्त 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले की जांच के लिए वह NCB में पहुंचे. मामले को अपने हाथ में लेते हुए उन्होंने 33 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. उन्हें 2021 में काम में उत्कृष्टता के लिए 'गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में BJP और अमरिंदर सिंह की पार्टी का गठबंधन तय, सुखदेव सिंह ढींढसा भी होंगे शामिल