Exclusive: समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के आरोपों को गलत बताया, abp न्यूज़ से कहा- हमारा परिवार जांच के लिए तैयार
Maharashtra News: मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के तमाम आरोपों को गलत बताया है.
Maharashtra News: मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के तमाम आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमारा परिवार जांच के लिए तैयार है. टारगेट करने के सवाल पर यास्मीन मलिक ने कहा, "मेहरबानी करके आप (नवाब मलिक) ट्विटर या फेसबुक को कोर्ट या जस्टिस सिस्टम न समझें. आप अपने सबूतों को लेकर कोर्ट जाएं. अगर आप अपने सबूतों को सच्चा मानते हैं तो आप कोर्ट क्यों नहीं जाते. आप ट्वीट क्यों कर रहे हैं."
यास्मीन कहा कि उन्हें ये बात पता है कि उनके इल्ज़ाम गलत हैं. आधारहीन हैं. आपके आरोपों में कोई भी दम नहीं और सब झूठे हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए वो उन्हें (आरोपों को) ट्विटर पर डालना चाहते हैं न कि कोर्ट में. जांच के सवाल पर उन्होंने कहा, "सत्यमेव जयते. हमें कानूनी प्रक्रिया पर पूरा यकीन है. हमें न्याय पर यकीन है. कोई भा जांच हो. हमें कोई डर नहीं." यास्मीन वानखेड़े ने कहा कि हमें मीडिया ट्रायल झेलना पड़ रहा है. ये एक मीडिया ट्रायल चल रहा है. हमारी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमें इनका जवाब देना पड़ रहा है.
गलत प्रमाणपत्र के आरोप पर क्या बोलीं यास्मीन?
गलत प्रमाणपत्र और मुस्लिम होने के सवाल पर यास्मीन ने कहा कि ये आरोप नवाब के हैं. उन्होने कहा, "नवाब मलिक कौन हैं? कोर्ट हैं? आपने (नवाब मलिक ने) कहां पर ये सबूत दिए हैं, कहां पर ये बोला है कि उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है." यास्मीन ने बताया कि इस मामले में उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि मैं उसे (पुलिस में शिकायत करने की जानकारी को) ट्विटर हैंडल पर लगाना पसंद नहीं करूंगी.
"एक वकील को डॉन बोला जा रहा"
यास्मीन मलिक ने कहा कि आप (नवाब मलिक) एक वकील को डॉन बोल रहे हैं, ये पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है. मेरी ट्रोलिंग हो रही है. मुझे अनजाने कॉल आ रहे हैं. और मुझे बोला जा रहा है कि मुझे कोर्ट के जरिए उठाया जाएगा. यास्मीन ने दावा किया कि उन्हें एसिड फेंकने और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है.
प्रभाकर सईल के आरोपों पर क्या बोलीं?
केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सईल ने आरोप लगाया है कि आर्यन खान के मामले में 8 करोड़ रुपये की रिश्वत समीर वानखेड़े को भी दी जानी थी. इस आरोप पर यास्मीन ने कहा, "क्या उनके पास कोई सबूत है. क्या उनके पास कोई गवाह या कोई इलेक्ट्रॉनिक सूबत है? बोलने से आप किसी बयान को साबित नहीं कर सकते हैं. इसलिए इस मामले पर कोर्ट को अपना काम करने दीजिए."
क्या है आरोप? समीर वानखेड़े का क्या कहना है?
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने समीर वानखेड़े को समीर दाऊद वानखेड़े बताया है. इन आरोपों को समीर वानखेड़े ने भी नकार दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ट्विटर पर साझा किए सर्टिफिकेट को वानखेड़े का असली बर्थ सर्टिफिकेट बताया है. वहीं, फिलहाल इस मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं मंत्री के इन सारे आरोपों का जवाब मुंबई आकर दूंगा.