आर्यन खान को जेल भेजने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को इस मामले में मिली क्लीन चिट, जानें कमेटी ने क्या कहा
NCB के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी गई है. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने कहा कि आदेश में कमेटी ने कहा की समीर वानखेड़े पैदायसी मुस्लिम नही हैं.
![आर्यन खान को जेल भेजने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को इस मामले में मिली क्लीन चिट, जानें कमेटी ने क्या कहा NCB officer Sameer Wankhede, who sent Aryan Khan to jail, got clean chit in this case, know what the committee said आर्यन खान को जेल भेजने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को इस मामले में मिली क्लीन चिट, जानें कमेटी ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/5e14f76174a16b8816207eae950f62451660368165797268_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sameer Wankhede: कास्ट स्क्रूटनी कमिटी ने NCB के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को क्लीन चिट दे दी है. आदेश में कमेटी ने कहा की समीर वानखेड़े पैदायसी मुस्लिम नही हैं. समीर वानखेड़े और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने मुस्लिम धर्म में प्रवेश किया है यह बात सिद्ध नहीं होती है. आदेश में कहा गया कि समीर वानखेड़े और उनके पिता हिंदू धर्म के महार -37 अनुसूचित जाति के हैं ये सिद्ध होता है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके नवाब मलिक, मनोज संसारे, अशोक काम्बले और संजय काम्बले ने जो समीर वानखेड़े की जात प्रमाणपत्र को लेकर जो शिकायत की थी उसने कोई तथ्य नहीं मिला इस वजह से उनकी शिकायत को रद्द किया जाता है.
मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कास्ट सर्टिफिकेट पर उठ रहे सवाल के बाद शिकायत दर्ज की थी. दरअसल मुंबई पुलिस को दो शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता का कहना था कि वानखेड़े का कास्ट सर्टिफिकेट फर्जी है और जिसे पाने के लिए दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ की गई है ताकि उन्हें SC कैटेगरी में नौकरी मिल सके. शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर कमेटी को वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट और निकाहनामा दिया था. उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने SIT का गठन कर जांच शुरू की थी.
सबसे पहले नवाब मलिक ने लगाया था आरोप
दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के जन्म प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया था. मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर वानखोड़े के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी पोस्ट की थी, जिसमें उनके पिता का नाम दाऊद वानखेड़े बताया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने एससी श्रेणी के तहत IRS में नौकरी हासिल करने के लिए 'जाली' दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. आईआरएस अधिकारी वानखेड़े, पिछले साल एनसीबी से जुड़े थे. इस महीने की शुरुआत में उनके अटैचमेंट को छह महीने और बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)