Cruise Drugs Party Case: क्रूज पोत पर छापेमारी को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर 2 अक्टूबर को की गई एनसीबी की छापेमारी ‘‘फर्जी’’ थी और इस दौरान ड्रग्स नहीं मिला था.
एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति मनीष भानुशाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्य था. इस मामले में एनसीबी और मनीष भानुशाली ने सफाई दी है.
गोवा जा रहे पोत से शनिवार को कथित रूप से नशीले पदार्थ बरामद करने के बाद एनसीबी ने अब तक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नवाब मलिक ने कुछ वीडियो और फोटो भी जारी किए. एनसीपी नेता ने कहा कि वीडियो में आर्यन खान के साथ चल रहा व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह कुआलालम्पुर में रहने वाला एक निजी जासूस है. मलिक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दो व्यक्ति इस मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को ले जाते दिख रहे हैं और इनमें से एक बीजेपी का सदस्य है. उसका नाम मनीष भानुशाली है.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि ये दोनों एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं, तो वे हाई-प्रोफाइल लोगों (आर्यन और मर्चेंट) को क्यों ले जा रहे थे.’’ मलिक ने कहा, ‘‘बीजेपी पूरे एनसीबी का इस्तेमाल लोगों, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए कर रही है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी उन लोगों को निशाना बना रहा है, जो बीजेपी के खिलाफ हैं.
कांग्रेस नेताओं ने भी वीडियो जारी कर दावा किया है कि गिरफ्तार लोगों को ले जा रहे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.
मनीष भानुशाली की सफाई
बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ''एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं. बीजेपी का इससे (गिरफ्तारी) कोई लेना-देना नहीं है. मुझे 1 अक्टूबर को सूचना मिली कि एक ड्रग पार्टी होनी है. मैं जानकारी देने के लिए एनसीबी अधिकारियों (जहाज पर) के साथ था.''
एनसीबी की सफाई
मुंबई में एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने एनसीपी के आरोपों पर कहा कि अगर वे (राकांपा) अदालत जाना चाहते हैं, तो वे जा सकते हैं और न्याय मांग सकते हैं. हम वहीं जवाब देंगे. हमने सब कुछ कानून के अनुसार किया है.
ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि एनसीबी मुंबई की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट मुंबई और कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और कोकीन, चरस, एमडीएमए जैसे ड्रग्स के साथ 8 लोगों को हिरासत में लिया था.
उन्होंने कहा, ''एनसीबी के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि वे द्वेष और पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. एनसीबी दोहराता है कि हमारी जांच पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष है. जांच जारी रहेगी.''
Cruise Drugs Party: क्रूज पार्टी का आयोजन किसने किया था, जानिए पूरा मामला