मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापा पर मारा. एनसीबी ने कल बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा और उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी अर्जुन रामपाल का नाम ड्रग कनेक्शन में सामने आया था, लेकिन एनसीबी ने इस बार पहले नजर रखी और आज रामपाल के घर पर छापा मारा.


अर्जुन रामपाल के घर 7 घंटे चली रेड के बाद एनसीबी ने अर्जुन और उनकी गर्लफ़्रेंड गैब्रीएला को 11 नवंबर को एनसीबी के सामने हाज़िर रहने के लिए समन दिया. वहीं आज की छापेमारी में एनसीबी को अर्जुन के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली हैं.


दीपिका, सारा और श्रद्धा..... बॉलीवुड में इन तीन सुपरस्टार अभिनेत्रियों से पूछताछ के बाद, बॉलीवुड के तीन सुपर डुपर स्टार, एस आर ए, एनसीबी के रडार पर थे. इस SRA का मतलब था शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल.


एनसीबी बॉलीवूड मे फैले ड्रग्स मामले की जांच कर रही थी और अर्जुन रामपाल से कभी भी पुछताछ कर सक्ती है. ऐसी खबरें आने लगी, लेकिन एक महीना बीत गया और उसके बाद भी SRA में से किसीं से भी पुछताछ नहीं की गई. क्योंकि एनसीबी पूरे एक महीने तक बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर काम कर रही थी और अब एनसीबी एस आर ए तक पहुंच गई है.


बांद्रा के केप्रि हाईट्स मे अर्जुन रामपाल के घर पर आज एनसीबी ने छापेमारी की. आज सुबह 7 बजे NCB ने अर्जुन रामपाल के घर पहुची और अपनी जांचं शुरू कर दी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन पर नकेल कसने के लिए NCB पिछले कुछ दिनों से अथक प्रयास कर रही है और पिछले दो दिनों में बॉलीवुड के दो बड़े नाम सामने आए हैं.


कुछ दिन पहले, NCB ने अब्दुल वाहिद नाम के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया, जिसने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को ड्रग्स देने की बात एनसीबी के सामने कबूल की, जबकि अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला के भाई को NCB ने गिरफ्तार कर था, जिसका संबंध केवल भारत मे ही नहीं बल्की विदेशी ड्रग्स पेडलरो से भी था. जिसके बाद अर्जुन रामपाल का नाम सामने आया.


हालांकि, अर्जुन रामपाल फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनका बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ गहरा रिश्ता माना जाता है. कुछ दिन पहले एनसीबी की तहकीकात मे ये तींनो नाम सामने आये थे, लेकिन एनसीबी इन नामों को खारीज कर दिया और एनसीबी ने इन नामों पर मुहर नहीं लगाई. लेकिन इनमें से एक नाम अर्जुन रामपाल का था, जो अब खुल कर सामने आ चुका है.


आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कुछ और भी बड़े नामों के सामने आने की संभावना है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ के बाद, NCB ने एक सबक सीखा की पहले पर्याप्त सबूत इकट्ठा करो और फिर इन बड़े नामों पर कार्रवाई करो, ताकी ड्रग्स कनेक्शन के मामले में नाम आने वाली हस्तियों के पास बचने का कोई रास्ता न हो. बॉलीवुड में जो लोग ड्रग्स लेते हैं या उन्हें दूसरों को सप्लाई करते हैं, वो निश्चित रूप से डरे हुए होंगे. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में एनसीबी की जांच काफी महत्वपूर्ण होगी.