Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह बनाए गए प्रभाकर सैल की ओर से लगाए गए आरोपों की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच शुरू कर दी है. बुधवार को एनसीबी की विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े से चार घंटे पूछताछ की थी. वहीं, आज एनसीबी ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. एनसीबी ने प्रभाकर की पेशी के लिए मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी है.
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह, ने कहा, "हमने सभी उपलब्ध स्रोतों के माध्यम से गवाह प्रभाकर सैल से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया है. हमने मुंबई पुलिस आयुक्त से हमारी मदद करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि मीडिया में खबरें थीं कि सेल पुलिस के संपर्क में था."
बता दें कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रहे स्पेशल इन्क्वायरी टीम के मुखिया और एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शुक्रवार को सैल को एनसीबी के सामने पेश कराने में मदद की मांग की. एनसीबी ने प्रभाकर सैल को सबूतों के साथ आकर बयान दर्ज कराने को कहा था.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने प्रभाकर सैल से पूछताछ की है. प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि इस मामले के एक और गवाह के पी गोसावी ने आर्यन खान की रिहाई के बदले 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. बाद में 18 करोड़ रुपये पर तय हो गया था, जिसमें से 8 करोड़ नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को देना था.
Rajinikanth Health Update: अस्पताल में भर्ती अभिनेता रजनीकांत का मेडिकल बुलेटिन जारी
Puneeth Rajkumar Death: कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख