(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिम बंगाल: NCB ने जब्त किया 357 किलोग्राम गांजा, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
पश्चिम बंगाल में एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट ने हावड़ा से 357 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सपलता हाथ लगी है. यहां पर एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट ने हावड़ा से 3 सौ किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इतनी बड़ी खेप में गांजा की सप्लाई करने वाले गिरोह की जांच की जा रही है.
पार्किंग में खड़े वाहन से जब्त किया गया 357 किलोग्राम गांजा
दरअसल हावड़ा के चामरिल में पार्किंग एरिया में खड़े दो वाहनों में एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट ने 357 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही NCB ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस सिलसिले में ओडिशा के गंजम से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
West Bengal | NCB Kolkata zonal unit seized 357 kgs of Ganja packed in two cars from parking area in Chamrail, Howrah, and arrested a 29-yr-old man. Another person from Ganjam, Odisha was apprehended in this connection. pic.twitter.com/rIj13zSnvY
— ANI (@ANI) June 9, 2021
देश में बढ़ रहा नशे का कारोबार
बता दें कि देश में नशे का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. हाल ही में बिहार में कुछ दिन पहले ही NCB की टीम ने बेगूसराय के बछवारा में छापेमारी के दौरान 1223.7 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी तादाद में गांजे को इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल टैंकर में छिपा कर ले जाया जा रहा था. इस मामले में NCB ने दो लोगों की गिरफ्तारी की थी.
इसे भी पढ़ेंः
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा- सरकार किसान संगठनों से बातचीत को तैयार, कृषि कानूनों में कहां आपत्ति है बतायें
विवाद के बीच Twitter ने भारत सरकार से कहा- नई गाइडलाइन मानने का हर संभव करेंगे प्रयास